Close

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने शेयर की अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज़, फैन्स जमकर लुटा रहे हैं प्यार (Comedian Sugandha Mishra shares photos of her dreamy wedding with Sanket Bhosale)

न्यूली वेड कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की शादी का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बीच उनके फैन्स अपनी इस कॉमेडियन की शादी की हर रस्म के फोटोज देखने के लिए बेताब नज़र आ रहे थे. और लीजिए सुगंधा में अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज़ शेयर कर दिया है और उनकी ये फ़ोटोज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Sugandha Mishra

बता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे और तब सुगंधा ने शादी की पहली फ़ोटो अपने फैंस के साथ शेयर की थी. लेकिन अब एक्ट्रेस कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई शानदार फोटोज़ फैंस के साथ शेयर की हैं.

Sugandha Mishra

शादी की इन लेटेस्ट फोटोज में ब्राइडल ड्रेस में सुगंधा का स्वैग देखते ही बन रहा है. ये फोटोज़ शेयर करते हुए सुगंधा ने लिखा, 'सुगज का स्वैग.'

Sugandha Mishra
Sugandha Mishra

जब कि इन फोटोज में सुगंधा डांस पोज दे रही हैं. दुल्हन के लिबास में सजी सुगंधा भांगड़ा डांस पोज में नजर आ रही हैं. 

Sugandha Mishra
Sugandha Mishra

इस फोटो में सुगंधा और संकेत फेरे लेते हुए नज़र आ रहे हैं.

Sugandha Mishra with Sanket Bhosale
Sugandha Mishra with Sanket Bhosale

सुगंधा ने बॉयफ्रेंड डॉ. संकेत भोसले से जालंधर पंजाब में एक प्राइवेट फंक्शन में परिवार की मौजूदगी में शादी की. तब से वे शादी, हल्दी, अंगूठी सेरेमनी और मेहंदी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

Sugandha Mishra with Sanket Bhosale
Sugandha Mishra with Sanket Bhosale

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी के वेन्यू में एंट्री से पहले मेहमानों को कोविड का एंटीजन टेस्ट कराना पड़ा था.

Sugandha Mishra wedding with Sanket Bhosale
Sugandha Mishra wedding with Sanket Bhosale

सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी में गुलाबी और क्रीम कलर का लहंगा और हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी और बेहद सुंदर लग रही थीं.

Sugandha Mishra with Sanket Bhosale Wedding

जबकि उनके दूल्हे संकेत भोसले ने हल्के हरे रंग की शेरवानी पहनी थी और सिर पर क्रीम कलर की पगड़ी पहने हुए थे.

Sugandha Mishra with Sanket Bhosale Wedding

सुगंधा की शादी के बाद से उनके फैंस उन्हें लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Sugandha Mishra with Sanket Bhosale

सुगंधा पहली बार 2008 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में नजर आई थीं, जिससे उन्हें पहचान मिली. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली 'द कपिल शर्मा शो' से, जिससे वे घर-घर में मशहूर हो गईं.' 

Sugandha Mishra

Share this article