न्यूली वेड कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की शादी का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बीच उनके फैन्स अपनी इस कॉमेडियन की शादी की हर रस्म के फोटोज देखने के लिए बेताब नज़र आ रहे थे. और लीजिए सुगंधा में अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज़ शेयर कर दिया है और उनकी ये फ़ोटोज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे और तब सुगंधा ने शादी की पहली फ़ोटो अपने फैंस के साथ शेयर की थी. लेकिन अब एक्ट्रेस कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई शानदार फोटोज़ फैंस के साथ शेयर की हैं.
शादी की इन लेटेस्ट फोटोज में ब्राइडल ड्रेस में सुगंधा का स्वैग देखते ही बन रहा है. ये फोटोज़ शेयर करते हुए सुगंधा ने लिखा, 'सुगज का स्वैग.'
जब कि इन फोटोज में सुगंधा डांस पोज दे रही हैं. दुल्हन के लिबास में सजी सुगंधा भांगड़ा डांस पोज में नजर आ रही हैं.
इस फोटो में सुगंधा और संकेत फेरे लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
सुगंधा ने बॉयफ्रेंड डॉ. संकेत भोसले से जालंधर पंजाब में एक प्राइवेट फंक्शन में परिवार की मौजूदगी में शादी की. तब से वे शादी, हल्दी, अंगूठी सेरेमनी और मेहंदी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी के वेन्यू में एंट्री से पहले मेहमानों को कोविड का एंटीजन टेस्ट कराना पड़ा था.
सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी में गुलाबी और क्रीम कलर का लहंगा और हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी और बेहद सुंदर लग रही थीं.
जबकि उनके दूल्हे संकेत भोसले ने हल्के हरे रंग की शेरवानी पहनी थी और सिर पर क्रीम कलर की पगड़ी पहने हुए थे.
सुगंधा की शादी के बाद से उनके फैंस उन्हें लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सुगंधा पहली बार 2008 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में नजर आई थीं, जिससे उन्हें पहचान मिली. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली 'द कपिल शर्मा शो' से, जिससे वे घर-घर में मशहूर हो गईं.'