Close

शहनाज़ गिल ने ऐसे किया साबित कि उन्हें आती है इंग्लिश, गाया जस्टिन बीबर का ये गाना (Shehnaaz Gill Proves That She Knows English, Shehnaaz Sings Justin Bieber Song ‘I Got My Peaches Out In Georgia’ And Her Voice Will Steal Your Heart)

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज़ गिल ने दुनिया को ये बता दिया कि उन्हें इंग्लिश आती है, भले ही उनका अंग्रेजी बोलने का अंदाज़ पंजाबी है. शहनाज़ गिल ने जस्टिन बीबर का ये गाना गाकर ऐसे किया साबित कि उन्हें आती है… शहनाज़ गिल की ये अदा उनके फैन्स को बहुत प्यारी लग रही है.

Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज़ गिल उर्फ सना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ तथा वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की, जिसमें वो हूबहू कैटरीना कैफ लग रही थीं. शहनाज़ गिल का ये ग्लैमरस अवतार उनके फैन्स को बहुत पसंद आया और लोगों ने उनकी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट्स करके शहनाज़ की जमकर तारीफ की.

इस बार शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम पर जस्टिन बीबर का गाना गाकर सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि शहनाज़ की आवाज़ बहुत अच्छी है. वीडियो में पहले शहनाज़ गिल कहती हैं, "कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती. चाहे पंजाबी टच हो, लेकिन इंग्लिश, इंग्लिश ही होती है, चाहे किसी भी लैंग्वेज में बोली जाए, ओके! तो सुनो…" और फिर शहनाज़ गिल, जस्टिन बीबर का गाना 'I got my peaches out in Georgia' गाने लगती हैं. शहनाज़ ने जस्टिन बीबर का गाना बहुत अच्छी तरह गाया है. बीच में वो गाना भूल जाती हैं, तो हिंदी में भी गाने लगती हैं. शहनाज़ की ये अदा उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है और वो उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं. आप भी सुनिए शहनाज़ गिल का ये गाना…

बता दें कि शहनाज सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि अच्छी गायिका भी है. हाल ही में उनका गाना वेहम रिलीज़ हुआ. उस दौरान वे बिग बॉस के घर में ही थी. इस गाने में 20 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Shehnaaz Gill

शहनाज गिल जितनी प्यारी दिखती हैं, उतनी ही प्यारी बातें भी करती हैं, इसीलिए फैन्स को उनसे कनेक्ट होना अच्छा लगता है.

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे का बोल्ड बाथटब वीडियो हुआ वायरल, अभिनेत्री का ये बोल्ड अवतार देखकर फैन्स हैं हैरान (Pavitra Rishta Actress Ankita Lokhande’s Bold Bathtub Video Goes Viral)

Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल को एंटरटेनमेंट क्वीन के रूप में जाना जाता था. घर के अंदर इतने जाने-माने चेहरे होने के बावजूद शहनाज ने बिग बॉस 13 में खुद की अलग पहचान बनाई. बता दें कि बिग बॉस 13 में शहनाज को सलमान खान ने प्यार से 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहा था और इसके बाद से शहनाज़ इसी नाम से मशहूर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने वायरल वीडियो ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ के बारे में कहा ये, देखें वीडियो (Bigg Boss 13 Contestant Shehnaaz Gill Reacted To The Viral Rap Video ‘Tuada Kutta Tommy’)

Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की केमेस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. आज भी सोशल मीडिया पर 'सिडनाज' के फैन्स लाखों में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल अब भी एक साथ काम कर रहे हैं. शहनाज़ और सिद्धार्थ के म्यूज‍िक वीड‍ियोज़ 'भुला दूंगा' और 'शोना-शोना' काफी फेमस हुए हैं.

Shehnaaz Gill

Share this article