बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक हीरो चिंटू यानी ऋषि कपूर को 30 एप्रिल को दुनिया से गए पूरे एक साल हो चुके हैं. उनके फैंस आज भी नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं और ट्विटर पर ट्वीट के रहे हैं. इसी तरह उनके साथी कलाकार भी उन्हें याद करके उनके अद्भुत व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे हैं और ऐसे ही एक क़िस्से की चर्चा एक्ट्रेस जूही चावला ने भी की.
ऋषि कपूर की आख़िरी फिल्म शर्माजी नमकीन में जूही उनके साथ काम कर रही थी. लेकिन फ़िल्म पूरी होने से पहले ही ऋषि सबको छोड़कर चले गए थे. अब इस फ़िल्म में परेश रावल उनकी जगह काम करेंगे. इसी फ़िल्म के दौरान का एक क़िस्सा जूही ने टाइम्स ऑफ इंडीया से बात करते हुए सुनाया...
जूही ने कहा कि ऋषि जी बाहर से कितने सख़्त नज़र आते थे उतने ही वो मन से सॉफ़्ट थे और उन्हें मेरी टांग खिंचाई में बेहद मज़ा आता था. उनके बात करने का लहजा ऐसा होता था कि आपको लगेगा वो आप पर चीख या चिल्ला रहे हैं लेकिन दरअसल वो उनका तरीक़ा है बातचीत का और यही वजह है कि मुझे भी उनके साथ बात करने में बड़ा मज़ा आता था. उन्होंने मुझे इनसिक्योर एक्ट्रेस कह डाला था क्योंकि मैं बार-बार एक शॉट के बाद रिव्यू के लिए मॉनिटर के पास जा रही थी.
दरअसल हुआ ये कि मैं हर शॉट को रिव्यू करने मॉनिटर के पास जा रही थी क्योंकि चिंटूजी के सभी शॉट्स अच्छे थे लेकिन मुझे फ़िक्र हो रही थी कि मैं कैसा कर रही हूं, इसलिए मैं बार-बार शॉट देखने चले जाती तब वो अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बोले- वह मॉनिटर डायरेक्टर के लिए है तुम्हारे लिए नहीं इनसिक्योर एक्टर.
माओ वाक़ई काफ़ी क्यूट थे और फनी भी इसलिए मैं उनसे बात करना एंजॉय करती थी.
जूही ने ऋषि कपूर के साथ कई फ़िल्मों में काम किया है और दोनों की जोड़ी को पसंद भी किया गया है. जूही ने ये भी बताया कि चिंटू जी हमेशा गणपति के अवसर पर कहते थे कि मैं तुमको इन्वाइट नहीं करने वाला तुमको खुद चले आना चाहिए! मैं कभी उनसे पूछ नहीं पाई कि आप अंदर से इतने नर्म हो तो बाहर से सख़्त क्यों दिखना चाहते हो.
इतना ही नहीं ऋषि कपूर को ऐड फ़िल्म्स में काम करने पर भी गुरेज़ था क्योंकि उन्होंने जूही को कहा था कि बिना किसी कहानी और भावनाओं के डायलॉग कैसे बोल सकते हैं और शायद इसी कारण उन्होंने कभी विज्ञापनों में काम भी नहीं किया!
बात ऋषि कपूर की करें तो दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद वो अलविदा कह गए, इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क भी गए थे लेकिन पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उनकी तबियत फिर ख़राब हो गई थी और वो अपनी यादें छोड़ चले गए!
Photo Courtesy: Instagram