Close

मोहित मलिक और अदिति मलिक के घर खुशियों की बहार, बेटे के जन्म की दी जानकारी (Actor Mohit and Addite Malik blessed with a Baby Boy!)

एक्टर मोहित मलिक और अदिति मलिक के घर खुशियों की बहार आ चुकी है. कुछ देर पहले ही दोनों एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं ,जी हाँ अदिति मलिक ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी जानकारी खुद मोहित मलिक ने अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट करके दी है.

Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मोहित मलिक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ,'डिअर यूनिवर्स… इस ब्लेसिंग के लिए आपका शुक्रिया..हम खुद को बहुत भाग्यवान मानते हैं कि इन हालातों में भी हम अपनी प्यारी और छोटी सी दुनिया में सही तरीके से अपने प्यारे बेबी बॉय का स्वागत कर पाए ! ये हमारे साथ है और ये किसी चमत्कार से कम नहीं..हम ख़ुशी-ख़ुशी हमेशा के लिए 2 से 3 हो गए..हमेशा आपके..बेबी मलिक ,मोहित और अदिति…!' यही मैसेज अदिति मलिक ने भी इंस्टाग्राम पर इस भावुक पोस्ट के साथ बेबी के हाथ के साथ तस्वीर भी शेयर की है.

Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मोहित मलिक ने जैसे ही अपने पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तब से उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं. दरअसल मोहित और अदिति के साथ उनके फैंस और दोस्तों को भी इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था.मोहित मलिक और अदिति लगातार सोशल मीडिया पर इस दिन की तैयारियों की तस्वीरें शेयर करते रहे थे. बेबी के तैयारियों की कई तस्वीरें दोनों इससे पहले शेयर कर चुके थे.

Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Mohit and Addite Malik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर मोहित और अदिति को पेरेंट्स बनने पर ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं. हालाँकि इन तस्वीरों में मोहित और अदिति ने बेबी का चेहरा नहीं दिखाया है. फिर भी नए बेबी के आने से फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं और बेबी के लिए जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Share this article