Close

2016 रहा वेडिंग ईयर: किन क्रिकेटर्स ने की शादी? (wedding year 2016: cricketers who tied knot this year)

FotorCreated क्रिकेट की पिच पर कमाल दिखानेवाले हमारे भारतीय खिला़ड़ियों ने इस साल एक से दो होना ज़्यादा उचित समझा. वैसे 2016 को वेडिंग ईयर बनाने का श्रेय टर्बनेटर हरभजन सिंह को जाता है. 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ 29 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधकर बाकी खिलाड़ियों के दिलो-दिमाग़ में शादी का नशा भर दिया. पिछले साल ही हरभजन के बाद तुरंत रोहित शर्मा ने भी शादी कर ली थी. इन दोनों के बाद आइए, देखते हैं कि किन स्टार्स ने इस साल को बनाया वेडिंग स्पेशल? wedding_640x480_71481094418 युवराज सिंह Weds हेज़ल कीच साल की सबसे ग्लैमरस शादी थी युवराज एंड हेज़ल की. हाई-प्रोफाइल गेस्ट के साथ डांस और मस्तीभरी रही दोनों की शादी. शादी भी दो तरी़के से हुई. एक बार पंजाबी और दूसरी बार गोवा में हिंदू रीति-रिवाज़ से. इन दोनों लवबर्ड्स ने शादी से लेकर हनीमून तक की फोटोज़ अपने फैन्स के लिए सोशल साइट्स पर शेयर कीं. ishant-couple-759 इशांत शर्मा Weds प्रतिमा सिंह टीम इंडिया के लंबू ने बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह से शादी रचाई. इसी साल 19 जून को दोनों ने सगाई की थी. दिसंबर 9 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. शादी में मेहंद्र सिंह धोनी समेत कई स्टार्स पहुंचे थे. इशांत की 5 सालियां हैं, जिन्हें सिंह सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है. Ravindra-Jadeja-113-640x400 रविंद्र जडेजा Weds रीवा सोलंकी भारतीय क्रिकेट टीम के सर रविंद्र जडेजा ने इसी साल सगाई की. ऐसा माना जा रहा था कि शादी वो नए साल यानी 2017 में करेंगे, लेकिन लगता है कि साथी खिलाड़ियों को शादी के बंधन में बंधते देख जद्दू भी अप्रैल में ही बारात लेकर रीवा के घर पहुंच गए. maxresdefault इरफ़ान पठान Weds सफ़ा बेग़ दुनिया के टॉपक्लास बल्लेबाज़ों को बोल्ड करनेवाले इरफ़ान पठान ख़ुद ही क्लीन बोल्ड हो गए, जब उन्होंने पहली बार सफ़ा को देखा. बिना देर किए इरफ़ान ने सफ़ा बेग़ से 4 फरवरी को निकाह कर लिया. वैसे तो सफ़ा मूलरूप से हैदराबाद की रहनेवाली हैं, लेकिन वो जेदा में रहती हैं. पेशे से सफ़ा मॉडल हैं. quint-hindi-2016-03-1d33024b-af46-4af2-8aa3-7fc7bb93045f-thequint-2016-03-b678b4a9-aa50-45cc-be26-a1c229d813c9-robin-2016_3$img03_Mar_2016_PTI3_3_2016_000203B रॉबिन उथप्पा Weds शीतल गौतम क्रिकेटर रॉबिन ने जीवनसाथी भी एक स्पोर्ट्स स्टार ही चुना. टेनिस प्लेयर शीतल गौतम रॉबिन की चाइल्डहुड फ्रेंड हैं. दोनों 7 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे. इरफ़ान पठान और जूही चावला समेंत कई सेलेब रॉबिन की शादी का हिस्सा बने थे. maxresdefault (1) धवल कुलकर्णी Wedsश्रद्धा खरपुड़े इंडियन फास्ट बॉलर धवल कुलकर्णी ने मार्च 2016 में श्रद्धा खरपुड़े को अपनी जीवन संगीनी बनाया. पहले दोनों दोस्त बने फिर दोस्ती के बाद प्यार हुआ और फाइनली शादी के बंधन में बंध गए. 06-1454758030-varun-aaron-5 वरुण एरॉन Weds रागिनी सिंह महज़ 500 रुपए में शादी करके वरुण एरॉन ने पूरी दुनिया को शॉक कर दिया था. जी हां, ये सच है. असल में वरुण नहीं चाहते थे कि शादी में फ़ालतू का ख़र्च हो, इसलिए उन्होंने अपनी शादी को बेहद सादगी से निपटाया. इंडियन टीम के तेज़ गेंदबाज़ वरुण रेमंड एरॉन ने रागिनी सिंह के साथ 1 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी. cl_UCWgZT मोहित शर्मा Weds श्‍वेता जायसवाल बॉलर मोहित शर्मा ने भी इसी साल शादी के बंधन में बंधना उचित समझा. अपनी गर्लफ्रेंड श्‍वेता के साथ मार्च महीने में मोहित ने शादी की. हम आपको बता दें कि श्‍वेता होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. इतना तो तय है कि जीवनसाथी के रूप में मोहित को एक वेरीगुड कुक भी मिल गया. तो ये थी उन क्रिकटरों की लिस्ट, जो साल 2016 में एक से 2 गए. अपब देखना होगा कि बाकी के बैचलर कब वेडिंग सेरिमनी करेंगे.

श्वेता सिंह 

 

Share this article