Close

VIDEO: सोनू सूद से एयरपोर्ट पर अनजान शख्स ने मांगी मदद, एक्टर के जवाब ने जीता फैन्स का दिल (Man Asks for Help from Sonu Sood at Airport, Actors Reply Wins the Heart of Fans)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान वो लोगों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे और तब से लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान भी सोनू सूद लोगों की मदद करने में सबसे आगे हैं. एक बार फिर सोनू सूद का मसीहा वाला रूप सामने आया है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर एक अनजान शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, जिसका जवाब देकर एक्टर ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया है.

Sonu Sood

एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनजान शख्स उनसे एयरपोर्ट पर मदद की गुहार लगाता नज़र आ रहा है. शख्स उनसे रेमेडिसविर इंजेक्शन को लेकर मदद मांग करने की अपील कर रहा है, जिसके बाद सोनू सूद शख्स से उसका नंबर और पता मांगते हैं. सोनू सूद का यह रूप एक बार फिर फैन्स के दिलों को छू रहा है.

मसीहा सोनू सूद के इस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद एयरपोर्ट पर मास्क लगाए हुए नज़र आ रहे हैं. उन्हें फ्लाइट के लिए देरी हो रही है और जल्दी में वो चल रहे हैं. इस बीच एक शख्स उनके पास पहुंचता है और उनसे मदद की गुहार लगाता है. शख्स कहता है कि उसे रेमेडिसविर की ज़रूरत है, जिसके बाद सोनू सूद अपनी टीम के मेंबर से उस शख्स की डिटेल्स लेने के लिए कहते हैं.

Sonu Sood

वीडियो में सोनू का अंदाज़ फैन्स के दिलों को जीत रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोनू लगातार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. कोरोना संकट की इस घड़ी में वो लोगों के लिए ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

इससे पहले एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रात के बीच कई सारे कॉल्स कर अगर आप किसी ज़रूरतमंद मरीज़ के लिए बेड मुहैया करा सकते हैं. ऑक्सीजन दिलवा कर किसी की जान बचा सकते हैं तो यह किसी 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा होने से लाखों गुना ज्यादा बेहतर है.

Sonu Sood

गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान ज़रूरतमंदों की मदद करने के अलावा लोगों की पढ़ाई, इलाज, काम-काज और नौकरी जैसी चीज़ों में सहायता करते हैं. उनके इसी मसीहा स्वरूप की वजह से उनके चाहने वालों ने कहीं उनकी मूर्ति स्थापित की है तो कहीं उनकी पूजा भी की जाती है. बहरहाल, सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही उन्होंने फिल्म 'किसान' साइन की है और जल्द ही वो 'पृथ्वीराज' में भी नज़र आएंगे.

Share this article