एक्ट्रेस ने अपने इस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए कहा है कि पिता के निधन से बेहद दुखी हैं. वे कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. इस दौरान उनके वर्क प्रोजेक्ट्स को उनकी टीम मैनेज करेगी. उनकी टीम ही उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी देंगी.
एक्ट्रेस हिना खान के पिता असलम खान का 20 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उस वक्त एक्ट्रेस अपने वर्क कमिटमेंट के सिलसिले में मुंबई से बाहर थी. इस खबर को सुनने के बाद वे जल्द-से-जल्द मुंबई पहुंच गई. पिता के देहांत से बेहद दुखी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान ज़ारी कर अपने फैंस को सूचित किया है कि वे सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं. दुख की इस घड़ी में उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट को उनकी टीम मैनेज करेगी.
हिना खान ने पोस्ट करते लिखा, ''मेरे प्यारे पापा असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हमें छोड़कर जन्नत में चले गए. मैं आप सब की बहुत आभारी हूं, जिन लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में मुझे फोन करके मेरा और परिवार का हाल-चाल पूछा. मैं और मेरा परिवार, दोनों ही पापा के निधन के निधन से दुखी हैं और शोक मना रहे हैं. आपको बता दूं कि इस वक्त मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स मेरी टीम हैंडल करेगी, आगे के वर्क प्रोजेक्ट्स के बारे में भी वही बताएंगी. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.''
बता दें कि लोकप्रिय टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अक्षरा के नाम से चर्चित हुई हिना खान आज एक घरेलू नाम बन गई है. हिना खान ने कसौटी ज़िंदगी की-2 का पार्ट थी. इस शो में हिना खान ने कमोलिका का किरदार निभाया था. हालांकि शो स्टार्ट होने के कुछ महीने बाद ही हिना खान इस शो से क्विट कर लिया था. एक्ट्रेस ने टेलीविज़न के रियलिटी शो :खतरों के खिलाड़ी- सीजन 8' और 'बिग बॉस-11' में हिस्सा लिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो हिना खान आखिरी बार स्टेबिन बेन के म्यूजिक वीडियो बेदर्द में नज़र आई थीं. उससे पहले वे 'बिग बॉस-14' में भी दिखाई दीं, जहां पर गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'तूफानी सीनियर' के तौर पर वे 2 सप्ताह तक रहीं. उन्हें एकता कपूर के चर्चित शो 'नागिन- सीजन 5' में धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा के साथ लांच किया. नागिन के रूप में उनके किरदार को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया.