Close

इन 8 चीज़ों को रखने से आती है घर में बरकत और खुशहाली (Keep These 8 Things In The House For Prosperity And Happiness)

वास्तु के अनुसार, कुछ चीज़ों को घर में रखने से बरकत आती है, दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख समृद्धि आती है. आइए जानते हैं इस चीज़ों के बारे में, जिन्हें घर में रखने से बरकत आती है-

1.  घर में धातु की बनी हुई मछली और कछुवा को रखना शुभ माना जाता है. इन्हें रखने से घर की दुख-तकलीफें और गरीबी दूर होती हैं और घर में खुशहाली  आती है.

Things For Prosperity And Happiness

 2. तांबे, चांदी और पीतल का बना हुआ पिरामिड रखने से घर की दरिद्रता दूर होती है. पिरामिड को घर में ऐसी जगह पर रखें, जहां पर परिवार के सब लोग एक साथ बैठकर अधिकांश समय व्यतीत करते हैं 

3. तोते की तस्वीर लगाने से घर में बरकत  आती है, साथ ही इस तस्वीर का पढ़ाई करनेवाले  बच्चों पर अच्छा असर पड़ता है.

Things For Prosperity And Happiness

4. घर के टेरेस पर पश्चिम दिशा की ओर पानी की टंकी रखने से घर की सारी समस्याओं दूर होती है  और घर की वित्तीय हालत में  सुधार होता है.

5. घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीरें रखें, जो कमल पर विराजमान हों और सोने के सिक्के गिरा रहीं हों. इस तस्वीर को उत्तर दिशा की ओर रखने से घर की गरीबी दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है.

Things For Prosperity And Happiness

6. पानी से भरा घड़ा, मटका या सुराही को उत्तर दिशा की ओर रखने से घर में धन की कमी नहीं होती, लेकिन ध्यान रखें कि पानी का मटका कभी खाली नहीं न हो.

Things For Prosperity And Happiness

7. मोर का पंख घर में रखने से बरकत के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. इसे लिविंग रूम में लगाने की बजाय पूजा घर में रखें.

Things For Prosperity And Happiness

8. घर के उत्तर या पूर्व दिशा में नृत्य करते हुए गणेश जी की फोटो लगाने से  घर में खुशहाली आती है. वास्तु के अनुसार इसे बेहद शुभ माना जाता है.

Things For Prosperity And Happiness

और भी पढ़ें: धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य पाने के 20 वास्तु और फेंगशुई टिप्स (20 Vastu And Feng Shui Tips To Bring Wealth And Health Into Your Home)

Share this article