मौनी रॉय की ताज़ा तस्वीरें होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं, क्योंकि वो लग रही हैं बेहद ख़ूबसूरत! मौनी ने गुलाबी चोली और स्कर्ट पहना है और वो समंदर किनारे बैठे डूबते हुए सूरज को निहार रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है कि दुनिया को उसी तरह प्यार करो जैसे आप खुद को करते हो!
मौनी इस ड्रेस में किसी ताज़ा गुलाब की तरह लग रही हैं और उन्हें काफ़ी अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं. मौनी ने स्लीवलेस स्ट्रैपी चोली यानी ब्लाउस पहना है और इसको लंबी स्कर्ट के साथ पेयर किया है. मौनी पर ये हल्का गुलाबी रंग काफ़ी खिल रहा है और उनकी टोंड बॉडी भी काफ़ी फ़िट और हॉट लग रही है! कोई उन्हें स्टनर कह रहा है तो कोई हॉटी,उनके सेलेब्रिटी दोस्त भी कमेंट्स कर रहे हैं...
लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो मज़ेदार कमेंट करके मूड लाइट करना चाहते हैं, वो कह रहे हैं कि कोरोना वायरस चूहों और सांपों को अपना शिकार नहीं बनाता तो आप सेफ़ हो, लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मौनी ने नागिन शो के नागरानी का किरदार निभाया था और इस शो ने उन्हें कामयाबी के एक अलग ही मुक़ाम पर पहुंचा दिया था.
आप भी देखें मौनी का ये गुलाबी अंदाज़ जिसमें वो ताज़ा खुले गुलाब की तरह नज़र आ रही हैं...
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)