Close

लॉकडाउन में युवक ने गर्लफ्रेंड से मिलने का पूछा तरीक़ा, तो मुंबई पुलिस का जवाब हुआ वायरल, पुलिस की हाज़िरजवाबी ने जीता सबका दिल! (Mumbai Police’s Witty Reply To Man Wanting To Meet Girlfriend During Lockdown)

कोरोना के चलते पूरी मुंबई ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में सख़्त लॉकडाउन लगाया का चुका है, साथ ही कर्फ़्यू भी जिसके चलते धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी बीच एक ऐसी घटना घटी कि मुंबई पुलिस की चर्चा सब जगह होने लगी.

Mumbai Police

दरअसल एक युवक ने लॉकडाउन में अपनी गर्ल फ़्रेंड से मिलने की इच्छा जताई और मुंबई पुलिस से ट्विटर पर पूछा कि मुझे किस तरह का स्टिकर यानी पास इस्तेमाल करना होगा बाहर जाकर अपनी गर्लफ़्रेंड से मिलने के लिए? मैं उसे बेहद मिस करता हूं!

Mumbai Police

युवक की इस गुज़ारिश का जवाब मुंबई पुलिस ने इस तरह दिया- हम समझ सकते हैं कि ये आपके लिए ज़रूरी है लेकिन दुर्भाग्यवश ये हमारी ज़रूरी और आपातकालीन सेवाओं की श्रेणी में नहीं है! दूरियाँ दिलों को और क़रीब लाती हैं और वर्तमान में आपको स्वस्थ रखेगी. हम आप दोनों के जीवनभर के साथ की कामना करते हैं. यह सिर्फ एक फेज है. #StayHomeStaySafe

https://twitter.com/mumbaipolice/status/1385136308977381376?s=21

मुंबई पुलिस के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया है और वो उनकी और उनके काम की भी प्रशंसा कर रहे हैं.

Mumbai Police
Mumbai Police

मुंबई पुलिस ने हाल ही में वाहनों के लिए लाल, हरे और नारंगी रंग के तीन स्टिकर जारी किए हैं, जिसमें लाल स्टिकर स्वास्थ्य कर्मियों, सेवाओं और एम्बुलेंस के लिए है, महानगरपालिका, और बिजली, पानी, मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए नारंगी स्टिकर और किराने, सब्जियां आदि सेवाओं के लिए हरा स्टिकर जारी किया है इसीलिए उस युवक ने सवाल किया कि उसे कौन से रंग का स्टिकर इस्तेमाल करना होगा अपनी गर्लफ़्रेंड से मिलने के लिए!

Mumbai Police
Mumbai Police

बहरहाल मुंबई पुलिस का ये जवाब काफ़ी वायरल हो चुका है और सबकी वाहवाही बटोर रहा है!

Mumbai Police
Mumbai Police
Mumbai Police

Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

यह भी पढ़ें: 5 महीने की प्रेग्नेंट DSP शिल्पा साहू कोरोना काल में भी कर रही हैं ड्यूटी, सड़क पर उतरकर लोगों को दे रही हैं मास्क पहनने की हिदायत (Five Month Pregnant DSP Shilpa Sahu Regulates Traffic, Asks People To Follow Covid Norms)

Share this article