Close

मिलिए नन्ही माता रानी तारा से, जय भानुशाली-माही विज ने कनक पूजा के लिए बिटिया को ट्रेडिशनल अवतार में उतार छुए उसके पैर, लिया आशीर्वाद- देखें क्यूट वीडियो! (Cute Video: Jay Bhanushali-Mahi Vij Dress-Up Their Daughter Tara In Indian Outfit For Kanjak Puja)

नवरात्रि के अवसर पर सभी माता रानी की पूजा करते हैं और परंपरा के अनुसार कन्याओं को माता का रूप मान उनकी पूजा अर्चना की जाती है. जय भानुशाली और माही विज ने भी कनक पूजा के लिए अपनी नन्ही बिटिया तारा को भारतीय परंपरागत कपड़े और दुपट्टा पहनाकर देवी की तरह सजाया और इतना ही नहीं उन्होंने तारा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

 Jay Bhanushali-Mahi Vij With Their Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij With Their Daughter Tara

जय और माही दोनों ने ही तारा का क्यूट विडीओ अपने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसको मिल रहा है लोगों का और जय-माही के सेलिब्रिटी दोस्तों का भी भरपूर प्यार... रश्मि देसाई ने लिखा- ओले... यहां तक कि हम लोग भी इस तरह से दुपट्टा नहीं सम्भाल पाते जैसे तारा ने उसको पकड़ा है और वो रानी की तरह बैठी है!

 Jay Bhanushali-Mahi Vij With Their Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij With Their Daughter Tara

आप भी देखें ये क्यूट वीडियो...

माही की तरह जय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तारा का दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें तारा लग रही हैं बेहद प्यारी और उसी प्यारे अंदाज़ से वो नन्ही माता रानी बन सबको आशीर्वाद भी दे रही हैं.

जय और माही ने सबको कनक पूजा की शुभ कामनाएं दी... माही ने कैप्शन में लिखा जय माता दी और जय ने हैपी कनक पूजा, उनके दोस्तों को तारा का ये अवतार लग रहा है बेहद क्यूट

 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara

जैसाकि सब जानते हैं कि जय और माही ने अपने केयर टेकर के दो बच्चों को तारा के पैदा होने से पहले ही गोद लिया हुआ है जिसके चलते वो अक्सर ट्रोल का भी शिकार होते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि तारा के आने के बाद वो अपने दोनों बच्चों को इग्नोर करते हैं या उनमें भेदभाव करते हैं जबकि हर बार माही और जय ट्रोल्सको मुंह तोड़ जवाब देते हैं लेकिन लोगों का क्या है वो बिना सच जाने अपना अंदाज़ा लगाकर जो मन में आए कहते हैं.

 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara

हालाँकि लोगों को तारा का ये अंदाज़ काफ़ी प्यारा लग रहा है

 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara

वैसे एक ख़ास बात और कि लोगों ने तारा के साथ-साथ जय के हेयर कट भी जमकर कमेंट किया, उन्हें जय का नया हेयर कट ज़्यादा पसंद नहीं आया...

 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara
 Jay Bhanushali-Mahi Vij Daughter Tara

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर नकुल मेहता के 2 महीने के बेटे सूफी की हुई सर्जरी, पत्नी जानकी पारेख ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे! (Jankee Parekh-Nakuul Mehta’s 2-Month-Old Son Sufi Undergoes Surgery)

Share this article