फेमस बॉलीवुड सिंगर और टीवी सिंगिंग रियलिटी शो की जज नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने वीडियोज़ और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग भी है, जो उनके हर फोटो और वीडियोज़ पर जमकर प्यार बरसाते हैं.
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें उनका आलीशान घर नज़र आ रहा है और उनके घर की ये फोटोज़ खूब वायरल हो रही हैं.
मार्बल फ्लोर, फ्रेंच विंडोज से लेकर हैंगिंग प्लांट्स और मुंबई की स्काईलाइन तक, नेहा के घर नज़ारा बेहद खूबसूरत लग रहा है.
इन फोटोज़ में वो पति रोहन के साथ लिविंग रूम में बैठी हैं. हाथों में गिटार लिए ये कपल बेहद क्यूट लग रहे हैं.
इस दौरान इनके घर की फ़ोटोज़ भी देखी जा सकती हैं. उनका ये घर काफी खूबसूरत है और उन्होंने अपने घर को बड़े ही शानदार तरीके से सजाया है. इंटीरियर डिजाइनिंग में कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखा गया है.
लिविंग रूम में क्रीम कलर की इटालियन टाइल्स की फ्लोरिंग है, वहीं उनकी वॉल का कलर भी टाइल्स के साथ मैच कर रहा है.
सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट तरीके से डेकोरेट किया गया है. घर की दीवारों और सोफे का कलर कोऑर्डिनेशन भी बेहतरीन तरीके से किया गया है.
दीवार पर लगी पेंटिंग्स घर के इंटीरियर को अलग ही लुक दे रही है. लिविंग रूम के फ्रेंच विंडो से मुंबई का दिलकश नजारा देखा जा सकता है.
नेहा अपने घर की कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. ये है नेहा के आलीशान घर का किचन एरिया.
उनके घर का लिविंग एरिया सबसे खूबसूरत बताया जाता है और घर में आने वाला मेहमान इस जगह से जाना ही नहीं चाहेगा.
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं और लॉकडाउन के कारण घर में ही समय बिता रहे हैं. ये फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने फैंस को बताया कि वह कैसे पति के साथ घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
पिछले साल नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश में एक बंगला खरीदा था और इसकी फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बताया था कि वह बचपन में अपनी पूरी फैमिली के साथ किराए के घर में रहती थीं.
बता दें कि इन दिनों नेहा कक्कड़ रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में नज़र आ रही हैं.