सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने बॉयफ्रेंड राहुल वैद्य के साथ वाली खूबसूरत फोटो शेयर की, तो बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी कहा कि फैंस आप की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं.
सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस-14 में आने से पहले से बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य की पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं जानते थे. लेकिन जब से राहुल वैद्य की बिग बॉस-14 के घर पर एंट्री हुई है, तब से उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. यहां तक कि बिग बॉस के एक एपिसोड में तो राहुल अपने घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया. यह नवंबर 2020 की बात है, तब दिशा परमार का बर्थडे भी था. राहुल ने मौके का फायदा उठाते हुए दिशा परमार से शादी के बारे में सवाल पूछा था. यह उस समय की बात थी, जब फैंस को राहुल के दिशा के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला.
वैलेंटाइन वीक के दौरान, दिशा बिग बॉस के घर आई थी. उस दौरान भी राहुल ने दोबारा घुटनों पर बैठकर दिशा को प्रपोज़ किया था. तब एक्ट्रेस ने सबके सामने राहुल वैद्य को शादी के लिए 'हां' किया था. और तब से आज तक राहुल वैद्य और दिशा परमार के फैंस और फॉलोवर्स उनकी शादी के डेट का इंतज़ार कर रहे हैं.
कुछ सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा के दूल्हा-दुल्हन के लिबासवाली तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिन्हें देखकर राहुल और दिशा के फैंस और फॉलोवर्स को लगा कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.
दरअसल दूल्हा-दुल्हन के रूप में तैयार हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार के म्यूजिक वीडियो- माधन्या की थी,जो आज (18 अप्रैल) को रिलीज़ होगा.
हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर एंट्री की है. और अपने और राहुल के साथवाले गाने का न्यू पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन लिखा है, 'बस एक दिन जाना है... द वेडिंग लव सॉन्ग "माधन्या'' सुबह 11 बजे आने वाला है. क्या आप सभी उत्साहित हैं ?? क्योंकि हम हैं… #माधन्या @ rahulvaidya23।."
दिशा द्वारा शेयर किए इस खूबसूरत पोस्टर पर बिग बॉस-14 के देवोलीना भट्टाचार्जी ने बहुत ही शानदार कमेंट किया है, "हम हम सब वेडिंग बेल्स का इंतज़ार कर रहे हैं, हीरोइन." देवोलीना के इस ट्वीट का मज़ेदार जवाब देते हुए दिशा ने लिखा, " हाहा... ये वाली वेडिंग बेल्स से काम चला लो..."
बता दें कि कपल ने हाल ही में एक साथ गुड़ी पड़वा मनाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. गुड़ी पाड़वा की इन फोटोज में दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही थी.
बीबी-14 के बाद राहुल और दिशा कई अवसर पर एक साथ दिखें. कई इंटरव्यूज और मीडिया इंटरेक्शन में उनकी शादी बात उठी थी की दोनों कब वाले हैं. इससे पहले राहुल मम्मी जब बीबी-14 के घर गई थीं, तो उन्होंने बोला था कि दोनों जून 2021 तक शादी कर लेंगे और अब देखना यह है कि राहुल और दिशा के बंधन में कब तक बंधने वाले हैं?