क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नज़र आ चुकीं गीता बसरा ने हरभजन सिंह के साथ शादी करने के बाद से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली. आखिर क्यों हरभजन सिंह से शादी के बाद गीता बसरा ने फिल्मों से दूरी बना ली? इसकी वजह खुद एक्ट्रेस ने बताई है. फिलहाल एक्ट्रेस प्रग्नेंट हैं और दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
जी हां, हरभजन सिंह और गीता बसरा की एक बेटी हैं, जिनका जन्म साल 2016 में हुआ था और कपल ने उनका नाम हिनाया रखा है. हाल ही में गीता बसरा ने एक इंटरव्यू में हरभजन से शादी और उनके साथ फैमिली शुरु करने के बाद फिल्मों में न लौटने के अपने फैसले के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वह जब काम पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी, तब इसके बारे में विचार करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए और इसे सिर्फ मदरहूड द्वारा परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए.
एक इंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में गीता ने बताया कि वो एक वर्किंग मॉम के साथ पली-बढ़ी हैं, जिन्होंने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली का ख्याल भी बहुत अच्छी तरह से रखा है. आज हमारे पास जो कुछ भी है वह उनकी वजह से है. मैं इसे प्रेरणा के रूप में लेती हूं. मुझे लगता है कि महिलाओं को हार नहीं माननी चाहिए और अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए.
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि एक मां होने के नाते मैं अपने जीवन में अब तक की सबसे अधिक रिवॉर्ड देने वाली भूमिका में रही हूं. मैं हिनाया से हर पल प्यार करती हूं. यह मेरी व्यक्तिगत पसंद थी कि मैं काम नहीं करना चाहती थी… मैं मदरहूड को इतना एन्जॉय कर रही थी और यह सुनिश्चित कर रही थी कि मैं अपनी बेटी के साथ हर पल रहूं. पहली बार उसका चलना, उसकी पहली हंसी और उसके मुंह से निकले पहले शब्द को मैं मिस नहीं करना चाहती थी.
उन्होंने कहा कि मल्टीटास्किंग होने का गुण महिलाओं में स्वाभाविक रूप से आता है और इसे सिर्फ मदरहूड से परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन यह एक व्यक्तिगत पसंद है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जो करती हूं, उसे एन्जॉय करती हूं. जब समय मिलेगा और जब में तैयार हो जाऊंगी, तब निश्चित रूप से मैं काम पर वापस जाऊंगी.
गीता और हरभजन का दूसरा बेबी इसी साल जुलाई में होने वाला है. दूसरी बार मां बनने पर एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया था कि यह बहुत अलग है और यह प्रेग्नेंसी भी बहुत कठिन रही है. हिनाया के दौरान प्रेग्नेंसी काफी स्मूथ थी, लेकिन इस बार खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही है. मुझे किसी चीज़ के लिए क्रेविंग नहीं हो रही है. मैं कुछ अच्छी चीजों के खाने का लुत्फ उठाना चाहती हूं. उम्मीद है अगले कुछ महीनों में चीज़ें बदल सकती हैं.