सुशांत सिंह की मौत को लगभग एक साल होने को आए, लेकिन उनके फैन अब तक उन्हें भुला नहीं पाए हैं और अब भी उनकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं. उनकी मौत तो अब भी सवाल बना हुआ है, लेकिन शायद स्क्रीन पर उनकी मौत का राज जल्दी ही खुल जाए.
सुशांत की लाइफ पर एक फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर' बन रही है. इस फ़िल्म में सुशांत का रोल प्ले कर रहे हैं सचिन तिवारी, जो हूबहू सुशांत जैसे दिखते हैं. आइए जानते हैं सचिन तिवारी के बारे में और देखते हैं उनकी शक्ल सुशांत से कितनी मिलती है.
दरअसल सुशांत की मौत के बाद सचिन तिवारी टिकटोक पर अपने वीडिओज़ की वजह से खूब पॉपुलर हुए थे. सचिन का लुक्स, उनका अंदाज़, उनके हाव-भाव सब सुशांत से इतना मिलता-जुलता था कि लोग उन्हें सुशांत से ही कनेक्ट करने लगे और सचिन की वीडिओज़ वायरल होने लगे.
ये सचिन की वायरल वीडियोज़ का ही कमाल था कि जब सुशांत की लाइफ पर फ़िल्म ''सुसाइड ऑर मर्डर' बनाने की प्लानिंग हुई तो सुशांत के रोल के लिए उन्हें चुना गया.
सचिन तिवारी यूपी के हैं और को सुशांत के बहुत बड़े फैन हैं. सुशान्त के फैंस भी उन्हें सुशांत की कार्बन कॉपी कहते हैं.
अपने फेवरेट सुशांत की मौत के बाद उन्हें जस्टिस दिलाने के लिए भी सचिन ने भी काफी आवाज़ उठाई थी.
अब भले ही टिकटोक बैन हो गया हो, लेकिन सचिन इसके बैन होने से पहले ही पॉपुलर हो गए थे. वो आज भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करते रहते हैं.
सचिन का चेहरा ही नहीं, एक्सप्रेशन और चलने का तरीका सब सुशांत से मिलता है और उन्हें उम्मीद है कि वो सुशांत के रोल के साथ न्याय कर पाएंगे और उन्हें लोगों का प्यार मिलेगा.
सुशांत की मौत से सचिन काफी दुखी हुए थे और इसके बाद से ही वे लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के न्याय की खातिर लड़ रहे हैं. सचिन चाहते हैं कि सुशांत को जल्द से जल्द न्याय मिले.
बता दें कि सुशांत सिंह अपनी बायोपिक फ़िल्म में खुद काम करना चाहते थे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ये ख्वाहिश ज़ाहिर की थी कि वो चाहते थे कि उनकी लाइफ पर फ़िल्म बने और उसमें अपना किरदार वो खुद निभाएं. अब सुशांत की ये इच्छा तो नहीं पूरी हो पाई, पर उन पर बायोपिक बनने की उनकी ख्वाहिश पूरी हो रही है.