टीवी शो कुमकुम भाग्य फेम रेहाना पंडित हैं बेहद खुश और हों भी क्यों ना, आख़िर उन्होंने ख़रीदी है इतनी महंगी लग्ज़री कार! रेहाना ने मिनी कूपर कार ख़रीदी है जिसका कलर है स्टील ग्रे.
रेहाना की ख़ुशियों में उनके ख़ास दोस्त भी शामिल हुए जिसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड निया शर्मा के अलावा शालीन भनोट, राहुल सुधीर, आमरिन चक्कीवाला भी थे. इसके अलावा उनके कई अन्य दोस्त भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विडियो शेयर कर ख़ुशी ज़ाहिर की.
बात रेहाना और निया की करें तो दोनों पहली बार जमाई राजा शो के दौरान मिले थे जिसके बाद वो बन गए बेस्ट फ़्रेंड्स. दोनों को अक्सर पार्टीज़ में भी साथ साथ देखा जा सकता है. रेहाना जमाई राजा, इश्कबाज़ और कुमकुम भाग्य जैसे शो कर चुकी हैं. वह कुमकुम भाग्य में आलिया की भूमिका निभा रही हैं और वो अपनी नेगेटिव भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं.
वहीं शालीन भी रेहाना के काफ़ी क़रीब हैं और उन्होंने कार के साथ सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है- एक और किलर एंट्री, रेहना ने नई कार खरीदी, खब्यूटी को एक और ब्यूटी मिली, हमें गर्व है!
देखें ये वीडियो...
https://www.instagram.com/p/CNnF4lcjJSk/?igshid=12eulxjtfrks6
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)