13 अप्रैल को गुडीपाडवा और नवरात्री का त्यौहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस मौके पर टीवी के चर्चित कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य ने परंपरागत तरीके से त्यौहार मनाया जुड़ा किया इस वीडियो में राहुल वैद्य और दिशा परमार गुडीपाडवा की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिशा परमार ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन साड़ी पहनकर राहुल वैद्य के साथ पूजा कर रही हैं.
ये गुडीपाडवा राहुल वैद्य और दिशा परमार के लिए काफी खास है क्यूंकि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दिशा के लिए ये मौका और भी खास हो गया जब उनकी होने वाली सास यानि राहुल वैद्य की माँ ने उन्हें इस मौके पर खास तोहफा दिया. वीडियो में जो नौवारी साड़ी और नथ दिशा परमार ने पहनी है वो उनकी सास में उन्हें गिफ्ट की है. इस ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन लुक में दिशा काफी खूबसूरत लग रही हैं जिससे राहुल वैद्य भी उन्हें निहारते रह गए.
दिशा परमार पिछले 8 सालों से मुंबई में रह रही हैं लेकिन उन्होंने अब तक परंपरागत तरीके से गुडीपाडवा नहीं मनाया था। दिशा ने कहा कि अब उनकी शादी महाराष्ट्रियन परिवार में होने जा रही है इसलिए अब वे इस त्यौहार के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं. राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 दिशा परमार को प्रपोज़ किया था और उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी. आपको बता दें कि जल्द ही दोनों शादी करनेवाले हैं लेकिन उन्होंने अब शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है.