कंगना का बेबाक़ अंदाज़ एक बार फिर उनके ट्वीट के नज़र आया. पिछले काफ़ी अरसे से उनमें और महाराष्ट्र सरकार में ठनी हुई है. ना तो कंगना कोई मौक़ा छोड़ती हैं महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसने का और ना ही सरकार ही पीछे हटती है कंगना को परेशान करने से.
हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर महाराष्ट्र को जकड़ लिया है और इस बार हालात पहले से भी बदतर हैं.
यही वजह है कि कंगना ने सरकार को लापरवाह ठहरा कर अपना रोष प्रकट किया है. महाराष्ट्र सरकार अभी तक निर्णय नहीं ले पाई कि लॉकडाउन कब से और कितने दिनों का लगाना है, लगाना है या नहीं और कितना सख़्त लगाना है... हालातों को देखते हुए तो ये तय है कि लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. खुद उद्धव ने भी इस बात के साफ़ संकेत दिए हैं कि लॉक डाउन के बिना बात नहीं बनेगी. मुख्यमंत्री उद्धव चाहते हैं कि आठ दिन का लॉकडाउन लगाया जाए जबकि COVID टास्क फ़ोर्स ने चौदह से लेकर इक्कीस दिनों के लॉकडाउन की मंशा ज़ाहिर की है.
इसी के बीच यहां पर लोग और व्यापारी वर्ग से लेकर मज़दूर तक असमंजस में हैं कि आख़िर हो क्या रहा है और कोरोना व मौत के आँकड़े दिन ब दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
कंगना ने इसी पर तंज कसा और लिखा-
कंगना ने साफ़-साफ़ कहा कि कोई मुझे बता सकता है कि क्या महाराष्ट्र में लॉकडाउन है? सेमी लॉकडाउन है? या फिर नकली लॉकडाउन है? आख़िर यहां क्या हो रहा है? लग रहा है जैसे यहां कोई भी निर्णायक फैसला लेना ही नहीं चाहता है. चंगु मंगू गैंग तो अस्तित्व के संकट से लड़ रहा है, जबकि हर पल तलवार की तरह लटक रहा है.
कंगना की बात से अधिकतर लोग सहमत नज़र आ रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार की निर्णय ना लेने की मंशा और असमंजस साफ़ नज़र आ रहा है जबकि राज्य में हालात बेक़ाबू हो रहे हैं.
कंगना ने आज पारम्परिक अंदाज़ में सबको नवरात्रि, नव वर्ष और गुडी पड़वा की भी बधाई दी और तस्वीरें शेयर कीं-
Photo Courtesy: Twitter