Close

फ़िल्मी सितारों ने परंपरागत अंदाज में मनाया गुडीपाडवा का त्यौहार;फैंस को किया विश (Film Stars celebrate Gudipadwa Festival in Traditional Style; Wishes fans)

हिन्दू नव वर्ष के शुभारम्भ और छात्र नवरात्र के पावन अवसर पर फिल्म अभिनेत्रियों का बेहद सुन्दर और पारम्परिक लुक देखने को मिला. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने गुडीपाडवा के मौके पर अपने फैंस को विश करते हुए ट्रेडिशनल अंदाज़ में तस्वीरें शेयर कीं। हिन्दू त्यौहार और उनसे जुड़ी परंपराओं को लेकर कंगना अक्सर अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. गुडीपाडवा के मौके पर भी कंगना ने ऐसी ही तस्वीर शेयर की.इसके साथ ही कंगना रनौत ने सबको गुडीपाडवा की शुभकामनाएँ दीं.

kangana ranaut
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kangana ranaut
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kangana ranaut
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकी काजोल भी नवरात्र पुरे धूमधाम से मनाती हैं. काजोल ने बिल्कुल परंपरागत मराठी अवतार में पल्लू सिर पर लेकर लोगों को गुडीपाडवा की शुभकामनाएँ दीं.काजोल का ये लुक उनकी फिल्म 'तान्हाजी;द अनसंग वारियर' में भी दिखाई दिया था.

Kajol
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुई भूमि पेडनेकर ने भी मराठी लुक में अपने फैंस को गुडीपाडवा विश करते हुए शुभकामनाएँ दीं.परंपरागत मराठी अवतार में भूमि काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Bhumi Pednekar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने भी अपनी माँ के साथ पूरे परंपरागत तरीके से गुडीपाडवा का त्यौहार मनाया और तस्वीरें अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की.

Amrita khanvilkar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Amrita khanvilkar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Amrita khanvilkar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने घर पर चैत्र नवरात्री की घाट स्थापना की और ट्रेडिशनल तरीके से पूजा पाठ करते हुए लोगों को नवरात्र और गुडीपाडवा की शुभकामनाएँ दी. शिल्पा ने ये भी कहा कि बहुत मुश्किल समय है माँ सबकी सेहत का ध्यान रखे और सबको स्वस्थ रखें यही उनकी कामना है.

Shilpa Shetty Kundra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shilpa Shetty Kundra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shilpa Shetty Kundra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shilpa Shetty Kundra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्टर शरद केलकर ने अपनी बेटी के साथ गुडीपाडवा के मौके पर पूजा की और लोगों को गुडीपाडवा की शुभकामनाएँ दीं..

Sharad Kelkar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sharad Kelkar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गुडीपाडवा के मौके पर कुछ फिल्म कलाकारों ने सिर्फ विश किया और अपनी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की. गुडीपाडवा के पर्व पर अपने पसंदीदा कलाकारों का ये ट्रेडिशनल अवतार देखकर फैंस भी काफी खुश नज़र आए और इन कलाकारों को पर्व की शुभकामनाएँ दी.

Share this article