कंगना रनौत और करण जौहर का कंट्रोवर्शियल रिलेशनशिप पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है. कंगना कई बार करण पर नेपोटिज्म और सिर्फ स्टार किड्स को इंडस्ट्री में लॉन्च करने का आरोप लगा चुकी हैं और जब तक उन पर निशाना साधती रहती हैं. ऐसे में जब कंगना ने खुद करण जौहर की वीडियो शेयर किया, तो लोग भी हैरान रह गए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने करण के इस वीडियो की तारीफ भी की है.
ये तो सभी जानते हैं कि कंगना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और आए दिन हर मुद्दे पर अपने विचार शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया कंगना के लिए बेस्ट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म भी बन गया है और वो अक्सर ही जोक्स शेयर करके लोगों की टांग खींचती रहती हैं. और एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर करण जौहर की टांग खिंचाई की है.
दरअसल आजकल कंगना अपनी फ़िल्म 'थलाइवी' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जमकर इसका प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में जब इस फ़िल्म का एक गाना 'चली चली....' रिलीज़ हुआ तो उन्होंने अपने फैन्स को इस गाने पर अपने-अपने डांसिंग या एडिटेड वीडियो शेयर करने का चैलेंज दिया.
इसी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए कंगना के एक फैन ने उनके दुश्मन करण जौहर का एक एडिटेड वीडियो बना डाला. इस वीडियो में करण जौहर कंगना रनौत के गाने 'चली चली...' पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं.
ये वीडियो सोनम कपूर के वेडिंग का है, जिसमें करण जौहर भी जमकर नाचे थे. उनके इसी डांस परफॉर्मेंस के वीडियो को कंगना के फैन ने 'चली-चली...' गाने पर रीक्रिएट कर दिया है. और ये वीडियो इतना मज़ेदार बन गया है कि कंगना को भी ये इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया है. इतना ही नहीं, वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अभी तक का बेस्ट वीडियो.' आप भी देखें ये वीडियो.
बता दें कि कि कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को थिएटर में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिलहाल फ़िल्म की रिलीज टाल दी गई है.