Close

तीसरी बार माँ बनने पर ‘नर्वस’ हैं लीजा हेडन;एक्सपेक्टेड मदर्स के लिए लिखा नोट (Mom-to-be Lisa Haydon ‘nervous’ about another baby coming along;shares pic with son Leo)

एक्ट्रेस लीजा हेडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लीजा अक्सर अपने बोल्ड पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.लीजा हेडेन तीसरी बार माँ बननेवाली हैं और बड़ी बेबाकी से लीजा अपने बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर करती रही हैं. एक ऐसी ही तस्वीर लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर की है जिसमे लीजा बिकनी में नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपने बेटे लियो को गोद में ले रखा है। इसके साथ ही लीजा ने एक्सपेक्टेड मदर्स के लिए काफी भावुक नोट भी लिखा है.

Lisa Haydon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Lisa Haydon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Lisa Haydon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लीजा ने इन बोल्ड तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा ,' मदर्स जो आनेवाली बेबी को लेकर थोड़ी नर्वस हैं ,खासकर वह जिनके हाथ में एक है और दूसरा आनेवाला है.. मुझे बेबी के इमोशंस की चिंता होती है…वह कैसे खुद को एक्सप्रेस करेगा जब वह बोलना सीख रहा होगा. बेटे तुम्हे हम हमेशा प्यार करते रहेंगे. ,यह जानते हुए की तुम्हारी बहन 10 हफ़्तों में आ रही है..'

Lisa Haydon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लीजा हेडेन ने आगे लिखा ,'महीनों के लॉक डाउन के बाद अब जाकर हांगकांग के बीच खुल चुके हैं. ये बीच पहले से काफी साफ़ और मैजिकल हैं.. अप्रैल का महीना बीच पर जाने के लिए मेरा सबसे पसंदीदा महीना है.. इस महीने में पानी अच्छा होता है..धूप ज्यादा नहीं होती.. और बीच पर भीड़ भी नहीं होती.. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इस साल लियो बीच पर हम सब के साथ है. उसे पानी से बहुत प्यार है उम्मीद है वो जल्द तैरना सीख लेगा.'लीजा के दो बच्चे हैं लीजा तीसरी बार माँ बनने जा रही हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो पोस्ट करके दी थी.

Lisa Haydon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Lisa Haydon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लीजा हेडेन ने साल 2016 में डीनो ललवानी के साथ शादी की थी. साल 2017 में उन्होंने बड़े बेटे जैक और इसके बाद दूसरे बेटे जैक को जन्म दिया था. लीजा अपने परिवार के साथ हांगकांग में ही रहती हैं.भले ही लीजा भारत में न हो लेकिन यहाँ उनके फैंस की कमी नहीं है। लीजा के बोल्ड तस्वीरों के पोस्ट होते ही वे बहुत जल्द वायरल हो जाते हैं. और उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी करते हैं.

Share this article