सना खान के बाद अब एक और स्टार ने धर्म की ख़ातिर ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. साकिब पेशे से वकील थे और वो कश्मीर से थे. उन्होंने कहा था कि वो रोडीज़ में भाग लेकर लोगों के मन में कश्मीरियों को लेकर जो ग़लत छवि है उसे दूर करना चाहते हैं. साकिब ने कहा था कि मैं कश्मीर से हूं और मैं पत्थरबाज़ नहीं हूं. साकिब की इस बात से सभी इमप्रेस हुए थे. साकिब मॉडल थे और मुंबई भी आने। का उनका मक़सद था कश्मीर के लोगों की हालत छवि को वो ठीक करने में सहयोग दे सकें.
लेकिन अब साकिब ने धर्म और अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने की ख़ातिर ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी बात कही. साकिब ने इस पोस्ट में लिखा है कि भाइयों और बहनों आशा करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे. ये पोस्ट एक अनाउन्समेंट के लिए है- मैं शोबिज़ इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं और अब आगे से मैं एक्टिंग या मॉडलिंग नाहीं करूंगा.
ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं या मैंने हार मान ली लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंज़ूर है. मेरे पास ढेरों अच्छे प्राजेक्ट्स हैं लेकिन अल्लाह ने मेरे लिए कुछ और प्लान किया है और वो बेस्ट प्लानर है! मुंबई में रहना आसान नहीं, यहां काफ़ी संघर्ष है और सर्वाइव करना बेहद मुश्किल लेकिन मुझे गर्व है कि बीते एक साल में मुझे बहुत शौहर और ढेरों फैंस भी मिले. लेकिन वो दुनिया के लिए और आखिरात के लिए तो कुछ भी नहीं है.
आगे साकिब ने लिखा है कि मैं गुमराह था और इस्लाम के मूल सिद्धांत के खिलाफ जा रहा था. मैं नमाज़ तो ज़रूर पढ़ता था, लेकिन फिर भी कुछ कमी खलती थी और वो कमी थी सुकून और अल्लाह के प्रति मेरी जवाबदारी, इसलिए अब मैं पूरी तरह अल्लाह के सामने समर्पित होना चाहता हूं. वो सुकून, जिसकी मुझे तलाश थी वो तो मेरे सामने था, मेरी किताब यानी कुरान में.
क़ुरान पढ़ने पर मुझे एक सुकून और शांति का एहसास होता है. मैं अल्लाह का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सही राह पर चलने का मौक़ा दिया और मुझे पूरे दिल से स्वीकारा क्योंकि अब मैं देख पा रहा हूं कि मेरी ज़िंदगी में चमत्कार हो रहे हैं! जिन्हें जाने-अनजाने मैंने हर्ट किया उन सबसे मैं माफ़ी मांगता हूं. मैं अल्लाह से भी माफ़ी मांगता हूं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि मुझे यक़ीन है कि वो मेरी माफ़ी को स्वीकार करेंगे!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)