Close

रोडीज़ फेम साकिब खान ने इस्लाम की ख़ातिर छोड़ी ग्‍लैमर इंडस्ट्री, बोले- गुमराह था, अब अल्लाह की बताई राह पर चलूंगा! (MTV Roadies Revolution Fame Sakib Khan Quits Showbiz)

सना खान के बाद अब एक और स्टार ने धर्म की ख़ातिर ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. साकिब पेशे से वकील थे और वो कश्मीर से थे. उन्होंने कहा था कि वो रोडीज़ में भाग लेकर लोगों के मन में कश्मीरियों को लेकर जो ग़लत छवि है उसे दूर करना चाहते हैं. साकिब ने कहा था कि मैं कश्मीर से हूं और मैं पत्थरबाज़ नहीं हूं. साकिब की इस बात से सभी इमप्रेस हुए थे. साकिब मॉडल थे और मुंबई भी आने। का उनका मक़सद था कश्मीर के लोगों की हालत छवि को वो ठीक करने में सहयोग दे सकें.

Sakib Khan
Sakib Khan

लेकिन अब साकिब ने धर्म और अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने की ख़ातिर ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी बात कही. साकिब ने इस पोस्ट में लिखा है कि भाइयों और बहनों आशा करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे. ये पोस्ट एक अनाउन्समेंट के लिए है- मैं शोबिज़ इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं और अब आगे से मैं एक्टिंग या मॉडलिंग नाहीं करूंगा.

Sakib Khan
Sakib Khan

ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं या मैंने हार मान ली लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंज़ूर है. मेरे पास ढेरों अच्छे प्राजेक्ट्स हैं लेकिन अल्लाह ने मेरे लिए कुछ और प्लान किया है और वो बेस्ट प्लानर है! मुंबई में रहना आसान नहीं, यहां काफ़ी संघर्ष है और सर्वाइव करना बेहद मुश्किल लेकिन मुझे गर्व है कि बीते एक साल में मुझे बहुत शौहर और ढेरों फैंस भी मिले. लेकिन वो दुनिया के लिए और आखिरात के लिए तो कुछ भी नहीं है.

Sakib Khan

आगे साकिब ने लिखा है कि मैं गुमराह था और इस्लाम के मूल सिद्धांत के खिलाफ जा रहा था. मैं नमाज़ तो ज़रूर पढ़ता था, लेकिन फिर भी कुछ कमी खलती थी और वो कमी थी सुकून और अल्लाह के प्रति मेरी जवाबदारी, इसलिए अब मैं पूरी तरह अल्लाह के सामने समर्पित होना चाहता हूं. वो सुकून, जिसकी मुझे तलाश थी वो तो मेरे सामने था, मेरी किताब यानी कुरान में.

Sakib Khan

क़ुरान पढ़ने पर मुझे एक सुकून और शांति का एहसास होता है. मैं अल्लाह का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सही राह पर चलने का मौक़ा दिया और मुझे पूरे दिल से स्वीकारा क्योंकि अब मैं देख पा रहा हूं कि मेरी ज़िंदगी में चमत्कार हो रहे हैं! जिन्हें जाने-अनजाने मैंने हर्ट किया उन सबसे मैं माफ़ी मांगता हूं. मैं अल्लाह से भी माफ़ी मांगता हूं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि मुझे यक़ीन है कि वो मेरी माफ़ी को स्वीकार करेंगे!

Sakib Khan

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: जेनिफर विंगेट की स्विम सूट में फोटोज़ देख फैंस हुए क्रेज़ी, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है उनका ये ख़ास टैटू! (Jennifer Winget Looks Smoking Hot In Her Latest Instagram Pictures)

Share this article