जेनिफर विंगेट एक ऐसा नाम है जिसकी फ़ैन फ़ॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं, उनकी हर अदा लोगों को लुभाती है और उनके टैलेंट के भी सभी दीवाने हैं.
जनिफ़र को बहुत कम देखा गया है कि वो स्विम सूट या बिकिनी में पिक्चर्स पोस्ट करती हों और जब वो करती हैं तो तहलका मचा देती हैं. जेनिफर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्विम सूट में फ़ोटोज़ पोस्ट की हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और फैंस भी उनकी काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. जेनि वाइट कलर के स्विम सूट में नज़र आ रही हैं और उस पर उन्होंने कलरफुल प्रिंटेड श्रग पहना हुआ है.
जेनिफर की इन तस्वीरों पर सबसे ज़्यादा जिस कमेंट ने सुर्खियाँ बटोरी हैं वो है उनके को स्टार और तथाकथित बॉयफ़्रेंड शहबान अज़ीम का, उन्होंने लिखा, 'क्या चल रहा है!!! जेनिफर मार ही डालोगी!' जिसका रिप्लाई भी जेनि ने दिया है कि ओह स्टॉप इट! इसके अलावा और भी कई सेलब्स ने उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट किए हैं.
लेकिन उनके स्विम सूट से ज़्यादा ध्यान एक और चीज़ ने खींचा, वो है उनका टैटू, जेनि ने इसे बड़े स्टाइल में फ़्लॉंट भी किया है. जेनि के बैक पर बना है ये टैटू और लिखा है- हकूना मटाटा! जिसका मतलब होता है नो वरीज़ यानी फ़िक्र कि कोई बात नहीं!
आप भी देखें जेनि कि ये तस्वीरें!
इससे पहले भी जेनि ने एक मैगज़ीन कवर के लिए हॉट फोटोशूट किया था...
जैसाकि सभी जानते हैं कि जनिफ़र ने करन सिंह ग्रोवर से शादी की थी लेकिन करन बिपाशा संग प्यार कर बैठे तो तलाक़ के बाद जहां करन ने बिपाशा से शादी कर की वहीं जेनि अब तक सिंगल ही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)