सिल्क के कपड़ों की शाइन बनाए रखने के लिए स्पेशल केयर की ज़रूरत होती है, अतः इन्हें धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखें.
1. मशीन की धुलाई से सिल्क के कपड़े जल्दी ख़राब होते हैं, इसलिए सिल्क के कपड़ों को हाथ से धोएं या ड्राईक्लीन कराएं. 2. सिल्क के कुछ कपड़ों का रंग छूटने का डर रहता है इसलिए पानी में भिगोने से पहले कपड़े को कॉर्नर पर भिगोकर जांच कर लें. 3. सिल्क के कपड़े धोने के लिए प्रोटीनयुक्त शैंपू का प्रयोग करें. 4. सिल्क के कपड़ों को विनेगर में भिगोएं. इससे कपड़ों पर साबुन का विपरीत असर नहीं पड़ेगा और दाग़-धब्बे भी आसानी से निकल जाएंगे. कपड़ों से विनेगर की महक दूर करने के लिए कपड़े साफ़ करने के बाद साफ़ पानी से धोएं. 5. सिल्क के कपड़ों को धोने के बाद उन्हें बिना निचोड़े ही सुखाएं. 6 सिल्क के कपड़े ख़ासकर साड़ियों पर स्टार्च लगाने के लिए लिक्विड गम का प्रयोग करें. 7. कपड़ा जब हल्का गीला हो तभी आयरन कर लें. इससे कपड़े की चमक और बढ़ जाती है. 8. बुरी तरह सिकुड़े सिल्क के कपड़ों को स्टीमर के नीचे रखकर ठीक करें. 9. सिल्क के कपड़ों पर लगे दाग़-धब्बे छुड़ाने के लिए हार्ड केमिकल का प्रयोग न करें. इसके लिए बाज़ार में उपलब्ध केमिकल का प्रयोग करें. 10. सिल्क की साड़ी को हमेशा मलमल या सूती कपड़े में लपेटकर रखें. 11. कुछ महीनों के अंतराल पर साड़ी को थोड़ी देर के लिए धूप दिखाएं, इससे साड़ी से बदबू नहीं आएगी. 12. कभी भी सिल्क साड़ियों को लोहे या फिर लकड़ी के हैंगर पर टांगकर न रखें, इससे उनमें रिएक्शन होने की संभावना हो सकती है. 13. सिल्क के कपड़ों को धोने से पहले हमेशा लेबल पढ़ें, यदि उस पर ड्राईक्लीन के लिए लिखा है, तो उन्हें घर पर धोने की ग़लती न करें, वरना कपड़ों की शाइन चली जाएगी. 14. सिल्क के कपड़ों को ड्रायर में डालने की ग़लती न करें. 15. सिल्क के कपड़ों को हमेशा अलग धोएं, इन्हें बाकी कपड़ों के साथ धोने की ग़लती न करें.
Link Copied