Close

श्रद्धा कपूर अब श्रीदेवी के रोल में नज़र आएंगी, ‘चालबाज इन लंदन’ फिल्म में नज़र आएंगी डबल रोल में, श्रद्धा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात… (Shraddha Kapoor Announced New Film Chaalbaaz In London, Actress Will Play Double Role In Sridevi’s Hit Film)

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म का वीडियो शेयर कर ये अनाउंस किया है कि वो 'चालबाज इन लंदन' फिल्म में डबल रोल में नज़र आनेवाली हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म में काम करने के बारे में श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर कही ये बात…

Shraddha Kapoor

श्रद्धा कपूर ने अपनी आनेवाली फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो अपनी आगामी फिल्म चालबाज इन लंदन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में श्रद्धा कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म में काम करने को लेकर श्रद्धा कपूर काफी उत्साहित हैं.

Shraddha Kapoor

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'चालबाज इन लंदन' के अनाउंसमेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चालबाज इन लंदन, इस फिल्म का निर्देशन सिर्फ और सिर्फ पंकज पाराशर ही कर रहे हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान फिल्म के निर्माता हैं.'

वैसे बता दें कि एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि अगर आज के समय में चालबाज फिल्म का रीमेक बनता है, तो आलिया भट्ट इस रोल में बिल्कुल फिट बैठेंगी. उसका स्वभाव वैसा ही मस्ती वाला है. वो खतरनाक और मासूम दोनों एक साथ लग सकती है.

Sridevi

श्रीदेवी की चॉइस तो आलिया भट्ट थीं, लेकिन मेकर्स ने इस रोल के लिए श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

Alia Bhatt

अब देखना ये है कि श्रद्धा कपूर इस किरदार को कितनी खूबसूरती से निभाती हैं. वैसे आपको श्रीदेवी के इस रोल के लिए कौन ज्यादा परफेक्ट चॉइस लगती है आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर? अपनी चॉइस के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article