श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म का वीडियो शेयर कर ये अनाउंस किया है कि वो 'चालबाज इन लंदन' फिल्म में डबल रोल में नज़र आनेवाली हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म में काम करने के बारे में श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर कही ये बात…
श्रद्धा कपूर ने अपनी आनेवाली फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो अपनी आगामी फिल्म चालबाज इन लंदन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में श्रद्धा कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म में काम करने को लेकर श्रद्धा कपूर काफी उत्साहित हैं.
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'चालबाज इन लंदन' के अनाउंसमेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चालबाज इन लंदन, इस फिल्म का निर्देशन सिर्फ और सिर्फ पंकज पाराशर ही कर रहे हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान फिल्म के निर्माता हैं.'
वैसे बता दें कि एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि अगर आज के समय में चालबाज फिल्म का रीमेक बनता है, तो आलिया भट्ट इस रोल में बिल्कुल फिट बैठेंगी. उसका स्वभाव वैसा ही मस्ती वाला है. वो खतरनाक और मासूम दोनों एक साथ लग सकती है.
श्रीदेवी की चॉइस तो आलिया भट्ट थीं, लेकिन मेकर्स ने इस रोल के लिए श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है.
अब देखना ये है कि श्रद्धा कपूर इस किरदार को कितनी खूबसूरती से निभाती हैं. वैसे आपको श्रीदेवी के इस रोल के लिए कौन ज्यादा परफेक्ट चॉइस लगती है आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर? अपनी चॉइस के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं.