इन दिनों एक ओर जहां श्वेता तिवारी अपनी शादी और पर्सनल लाइफ़ को लेकर खबरों में हैं. घरेलू हिंसा को लेकर उन्होंने अपना पक्ष रखा और आपबीती कही वहीं उनके दूसरे पति अभिनव ने भी उन पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं कि श्वेता उनको छड़ी से मारती थी.
लेकिन इन सबके बीच श्वेता अपने फोटोशूट से एक ताज़गी का एहसास करा देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दस किलो वज़न कम कर खुद को और फिट बनाया है और उनकी फिटनेस नज़र भी आ रही है. वो इतनी ख़ूबसूरत और हॉट लगने लगी हैं कि चालीस की उम्र में भी लगती हैं टीनएजर. आप भी देखें उनकी ये तस्वीरें...
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)