Close

Pictures: कहीं मिस तो नहीं कर दिया आपने सनी लिओनी का ये लुक (Sunny Leone’s Punjabi Kudi Look At Her Brother’s Wedding)

Sunny Leoneसनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम आते ही, इनकी ग्लैमरस इमेज सामने आ जाती है. इंडियन आउटफिट में बहुत ही कम देखा गया है सनी को. लेकिन जब सनी ने पहना पंजाबी सूट, तो बन गई ख़बर. सनी ने अपने भाई की शादी में पहन रखा था नीले और गोल्डन रंग का पटियाला सूट. सनी बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. सनी के पति डेनियल वेबर ने शेरवानी पहन रखी थी. गुरुद्वारे में हुई इस शादी के कई पिक्चर्स दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किए थे, जो अब तक ख़बरों में बने हुए हैं. अगर आपने मिस कर दी है पिक्चर्स, तो कोई बात नहीं यहां देख लें. https://www.instagram.com/p/BN71pODhmVx/?taken-by=sunnyleone https://www.instagram.com/p/BN74hzBBoIb/ https://www.instagram.com/p/BN7Pc87hctr/?taken-by=sunnyleone https://www.instagram.com/p/BN710d5hAQc/?taken-by=sunnyleone https://www.instagram.com/p/BN5MrbBjkoH/?taken-by=dirrty99

Share this article