Close

10 घरेलू नुस्ख़े मिटाते हैं चेहरे के पिंपल, दाग़-धब्बे, झाइयां (10 Home Remedies To Get Rid Of Acne, Pimples, Dark Spots)

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हो गए हैं, तो ये 10 घरेलू नुस्ख़े आपके बहुत काम आएंगे. ये 10 घरेलू नुस्ख़े चेहरे के दाग़-धब्बे मिटाकर स्किन को स्वस्थ और सुंदर बनाते हैं.

Home Remedies To Get Rid Of Acne

1) एक दिन बासी छाछ को सुबह नहाने से पहले चेहरे पर मलें और 10 मिनट बाद स्नान कर लें. इससे चेहरे के दाग़-धब्बे मिटते हैं और स्किन ग्लो करती है.

2) मसूर की दाल इतने पानी में भिगोएं कि वह भीगकर उस पानी को अच्छी तरह सोख लें. फिर उस दाल को पीसकर दूध या दही में मिलाकर सुबह-शाम दो बार चेहरे पर लगा कर मलें. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो डालें. ऐसा नियमित रूप से करने से चेहरे के दाग़ मिट जाएंगे और स्किन खूबसूरत नज़र आएगी.

3) शहद को नमक और सिरके में मिलाकर चेहरे पर मलने से झाइयां मिटती हैं. ऐसा नियमित रूप से करें.

4) कलौंजी को सिरके में पीसकर रात के समय चेहरे पर लेप करके सुबह धो लें. इससे मुंहासे मिटते हैं और चेहरा खूबसूरत बनता है.

Home Remedies To Get Rid Of Acne

5) रात को सोने से पहले चेहरे पर दही की मलाई से मालिश करें. पंद्रह मिनट बाद धोकर सो जाएं. इससे त्वचा का रूखापन, झाइयां और दाग़ मिट जाते हैं.

6) चेहरे पर नींबू मलने से झाइयां व दाग़ ठीक हो जाते हैं और चेहरे पर चमक व निखार आ जाता है.

7) 30-40 ग्राम अजवाइन बारीक़ पीस कर 25-30 ग्राम दही में मिलाकर रात को मुंहासों पर लगाएं. सुबह कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से मुंहासे साफ़ हो जाते हैं और चेहरा निखर जाता है. इस घरेलू नुस्खे से आंखों के नीचे उभरने वाले काले धब्बे भी मिट जाते हैं.

8) मसूर की दाल को नींबू के रस के साथ पीसकर लेप करने या मलने से चेहरे की झाईं मिटती हैं और स्किन ग्लो करने लगती है.

यह भी पढ़ें: 5 तेल मिनटों में निखारते हैं खूबसूरती, जानें आपके लिए कौन सा तेल है बेस्ट (5 Best Natural Oils For Every Skin Type)

Home Remedies To Get Rid Of Acne

9) गेहूं का चोकर लगभग 100 ग्राम लेकर उसे शाम को एक कप में भिगोकर रख दें. सुबह उसे मसल कर चेहरे पर हल्की-हल्की मालिश करें. मुंहासों और चेहरे के दाग़-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा.

10) एक सप्ताह तक रोज़ाना एक कप मूली का रस निकाल कर सेवन करें, तो चेहरे के सारे दाग़ अपने आप ग़ायब हो जाएंगे.

Share this article