Link Copied
ए आर रहमान फिर ऑस्कर की दौड़ में (A R Rahman again in Oscar race!)
संगीतकार ए.आर. रहमान (A R Rahman) एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गए हैं. फिल्म पेले: बर्थ ऑफ ए लेजेंड के लिए रहमान नॉमिनेटेड हैं. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ये लिस्ट जारी की है.
वैसे साल 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए रहमान दो ऑस्कर जीत चुके हैं. फिल्म के गाने जय हो... के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. इस बार के 89वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 145 नाम नॉमिनेशन्स में हैं, जिसमें ओरिजनल स्कोर की कैटेगरी में रहमान का नाम शामिल किया गया है.
2011 में रहमान को डेनी बॉयल की फिल्म 127 आवर्स में ओरिजनल स्कोर और इसी फिल्म के ओरिजनल सॉन्ग इफ आई राइज... के लिए भी दो नॉमिनेशन्स मिले थे.
ऑस्कर अवॉर्ड 26 फरवरी को हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर में होगा. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी ए आर रहमान ऑस्कर हासिल करने में कामयाब होंगे.