बिग बॉस 14 के रनरअप रहे सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. राहुल दिशा परमार को डेट कर रहे हैं और अपनी लेडी लव और परिवार के काफी साथ वक्त बिता रहे हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हो गए हैं और बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद उनकी फैन फॉलोविंग और भी ज्यादा बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट और वीडियो आते ही वायरल हो जाती है, खासकर गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोग बेहद पसंद करते हैं.
और एक बार फिर राहुल और दिशा एक दूसरे पर प्यार के रंग बरसाते नज़र आ रहे हैं. दरअसल इन लवबर्ड्स ने इस बार होली भी साथ में मनाई और इस दौरान दोनों पूरी तरह एक दूसरे के प्यार में रंगे हुए नज़र आए.
और अपनी होली सेलिब्रेशन की बेहद ही रोमांटिक फोटोज़ दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है और इन फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.
फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि दोनों ने व्हाइट कुर्ता पहन रखा है और दोनों होली के रंग में ही नहीं, प्यार के रंग में भी रंगे नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो शेयर करने के साथ ही दोनों ने अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं.
बता दें कि बिग बॉस 14 के घर में रहते हुए राहुल वैद्य ने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके जवाब में दिशा ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन शादी के लिए 'हां' कर दी था. राहुल वैद्य शो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया. बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद वह दिशा के साथ वेकेशन पर भी गए.
खबरों के अनुसार दोनों इसी साल जून-जुलाई के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.