स्टार क्रिकेटर हार्दिक पण्ड्या इन दिनों ग्राउंड पर तो काफ़ी धूम मचा ही रहे हैं लेकिन वो अपने स्टाइल और डान्स मूव्स के लिए भी काफ़ी जाने जाते हैं, वहीं उनकी वाइफ़ नताशा भी सोशल मीडिया पर रहती हैं काफ़ी एक्टिव. वो अक्सर पिक्चर्स और विडीओज़ शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में नताशा ने एक वीडीयो शेयर किया है जिसमें वो don't rush (डोन्ट रश) गाने पर डान्स करती नज़र आ रही हैं और उनका साथ दे रहे हैं हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्य. ये वीडीयो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि नताशा आगे don't rush चैलेंज पर डान्स कर रही हैं और पीछे हैं हार्दिक जो बेटे को गोद में लिए नताशा के डान्स मूव्स को फ़ॉलो कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडीयो.
इसमें देखा जा सकता है कि नताशा वाइट क्रॉप टॉप और फिटेड जींस में काफ़ी स्मार्ट लग रही हैं और हार्दिक ने ब्लैक आउट फिट पहना है, वहीं सबसे क्यूट लग रहे हैं छोटे मास्टर अगस्त्य जो वाइट बाबा सूट में टेडी बीयर जैसे लग रहे हैं और वो समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आख़िरकार मम्मी-पापा कर क्या रहे हैं और वो लगातार अपनी मॉम पर नज़रें बनाए हुए हैं. अगस्त्य की क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया और सब खुलकर कमेंट कर रहे हैं. किसी किसी ने हार्दिक के डान्स मूव्स पर भी कहा कि पापा ने स्टेप्स मिस कर दिए. वहीं नताशा तो हैं ही बेहद अच्छी डान्सर तो वो तो कमाल ही लग रही हैं.
Photo/Video Courtesy: Instagram (All Photos)