Close

कोरोना से परेशान बॉलीवुड ;परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव (Paresh Rawal tests Corona Positive)

बॉलीवुड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई फ़िल्मी हस्तियाँ कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं सीनियर एक्टर परेश रावल. परेश रावल ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. परेश रावल ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा,'दुर्भाग्यपूर्ण, मै कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ.पिछले 10 दिनों में जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वो कृपया अपनी जांच करवा लें.

https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1375475168479387651?s=20
Paresh Rawal
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में लगातार कोरोना के बढ़ते केसेस की ख़बरें आ रही हैं. परेश रावल से पहले कई फिल्म स्टार्स कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमे आमिर खान,रणबीर कपूर,आर माधवन,मिलिंद सोमन मनोज बाजपेयी,कार्तिक आर्यन,तारा सुतारिया,सिद्धांत चतुर्वेदी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार शामिल हैं.

Celebs Tested Covid Positive
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि जहाँ एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीँ कई फ़िल्मी सितारे इसको लेकर काफी सतर्क भी हैं और वैक्सीनेशन भी करवा रहे हैं. बॉलीवुड में अब तक शर्मीला टैगोर,हेमा मालिनी ,अनुपम खेर,धर्मेंद्र,सलमान खान ,जॉनी लीवर,मोहनलाल अलका याग्निक जैसे कई कलाकार वैक्सीन लगवा चुके हैं.गौरतलब हैं कि परेश रावल भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं उसके बावजूद परेश रावल कोरोना संक्रमित हुए हैं.

Share this article