'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल इन दिनों कनाडा में हैं और यहां से वो लगातार अपने फैन्स के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं. शहनाज कनाडा में दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हौसला रख' की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन शूटिंग के साथ-साथ वो कनाडा में क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करती हुई नज़र आ रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब की कैटरीना कैफ और बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कनाडा की सड़कों पर 'विलायती शराब' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. उनका यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वो दर्शन रावल और नीती मोहन के सॉन्ग 'विलायती शराब' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का फुल स्लीव टॉप और बैगी डेनिम पैंट पहना हुआ है. इस पर उनके खुले बाल उनके लुक्स में चार चांद रहे हैं. शहनाज में अपने जबरदस्त डांस का मज़ेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- 'लविंग दिस.' शहनाज के इस डांस वीडियो को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और यह तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर, साथ में नज़र आए दिलजीत दोसांझ (‘Bigg Boss 13’ Fame Shehnaaz Gill Shares Photo of Her Baby Bump With Diljit Dosanjh)
वीडियो के अलावा शहनाज ने इसी आउटफिट में अपनी कई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिनमें वो कार में बैठकर कैमरे के लिए पोज़ करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में शहनाज अपनी कातिलाना अदाओं से अपने चाहने वालों को मदहोश करती नज़र आ रही हैं. कार में बैठकर पोज़ करती शहनाज की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं और उनके फैन्स इन तस्वीरों को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज़ को एक्ट्रेन से फायर वाली इमोजी के साथ शेयर किया है.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में शहनाज ने अपनी दो क्यूट फोटोज़ शेयर की थीं, जिनमें वो तेंदुए के प्रिंट वाले विंटर कोट में नज़र आ रही थीं. इस विंटर कोट में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों में उनकी मुस्कान, उनकी मासूमियत और अदाएं देख फैन्स शहनाज पर फिदा हो गए. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुईं.
वहीं शहनाज अपनी फिल्म 'हौसला रख' की शूटिंग शुरू होने से पहले की भी एक तस्वीर शेयर की, जो फिल्म की शूटिंग की घोषणा के दौरान क्लिक की गई थी. इस तस्वीर में शहनाज फिल्म की टीम के साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्राउन ओवरकोट में नज़र आईं और उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया- '@thindmotionfilms #honslarakh' यह भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों में शहनाज गिल ने किया ‘बुमरो-बुमरो’ गाने पर जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Shehnaaz Gill Dance on ‘Bumbro-Bumbro’ Song in Kashmir, Video Goes Viral on Social Media)
गौरतलब है कि फिल्म 'हौसला रख' में गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल भी नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग इन दिनों कनाडा में की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन कर रहे हैं, जबकि बतौर प्रोड्यूसर दिलजीत दोसांझ की यह पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी राकेश धवन ने लिखी है.