लीजिए टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और रोमांस की खबर आ रही है और ये लेटेस्ट लवबर्डस इस तरह चोरी छिपे रोमांस लड़ा रहे हैं कि किसी को भनक ही नहीं लग पाई.
हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस 14' फेम निक्की तम्बोली और सिंगर टोनी कक्कड़ की. जी हां, खबरों की मानें तो ये दोनों इंडस्ट्री के बिल्कुल नए कपल हैं और आजकल जमकर रोमांस कर रहे हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ म्यूजिक इंडस्ट्री में भाई-बहन की फेमस सिंगर जोड़ी है. नेहा ने जहां कुछ महीने पहले ही अपने स्वीटहार्ट रोहनप्रीत से शादी रचाई है और अब भी एक दूसरे पर प्यार बरसाते नहीं थक रहीं, वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ को भी अब प्यार हो गया है. टोनी का दिल इन दिनों एक फेमस टीवी एक्ट्रेस पर आया हुआ है. खबरों की मानें तो टोनी 'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली को डेट कर रहे हैं.
खबरों के अनुसार निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ को आजकल अक्सर ही एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. इंडस्ट्री के इस नए कपल की म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है.
हालांकि टोनी कक्कड़ और निक्की तम्बोली की तरफ से इस रिश्ते पर अब तक कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ जिस तरह से साथ में वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इश्क जता रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों एक खास तरह का रिश्ता शेयर करते हैं.
वैसे दोनों के करीबियों का कहना है कि अभी दोनों के बीच कुछ भी सीरियस नहीं है. दोनों ने साथ में एक गाना शूट किया है और इस शूट के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. इसके अलावा दोनों के बीच अभी कुछ नहीं है.
निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो 'बर्थडे पावरी' मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो सक्सेसफुल रहा और अब तम्बोली जल्दी ही एक म्यूजिक वीडियो में टोनी कक्कड़ के साथ नज़र आनेवाली हैं, जिसकी तैयारियां भी दोनों ने शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के साथ-साथ निक्की तम्बोली कम्पोजर के गानों पर जमकर झूम भी रही हैं. यहां तक कि निक्की तम्बोली ने टोनी कक्कड़ की एक फोटो पर हाल ही में कमेंट करते हुए लिखा दिया, ‘इतने क्यूट क्यों हो ?’ जिसके बाद लोगों के रिलेशनशिप की बात पर लोगों को और भी यकीन हो गया है. जिस तरह दोनों साथ में वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्यार बरसा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि दोनों में चोरी-छिपे इश्क परवान चढ़ रहा है. बस अब इंतज़ार है कि दोनों इस रिश्ते को ऑफिशियल कब करते हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 14' की फाइनलिस्ट रहीं निक्की तम्बोली शो के दौरान ही काफी फेमस हो गई थीं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई थी. आजकल निक्की अक्सर ही पार्टी करती दिखाई देती हैं, खासकर बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ वो अक्सर ही समय बिताते देखी जाती हैं. निक्की ने अपना अल्बम 'बर्थडे पॉवरी' भी रिलीज किया है, जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है.