Close

दबंग स्टार सलमान खान ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी (Dabangg Star Salman Khan Takes First Dose Of Covid-19 Vaccine)

दबंग स्टार सलमान खान ने आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को यह जानकारी दी है कि उन्होंने आज COVID-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले ली है. दबंग स्टार को बांद्रा के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया.

सलमान खान ने आज मुंबई, बांद्रा के लीलावती अस्पताल में Covid-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बाद की जानकारी अपने फैंस को दी है कि उन्होंने Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट डोज ले लिया है. अब सलमान खान भी उन एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट शॉट ले लिया है.

Salman Khan

सलमान खान से पहले संजय दत्त ने भी अपनी फोटोज़ शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने भी Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट शॉट लगवा लिया है.

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, "आज मैंने Covid-19 का फर्स्ट डोज ले लिया है... "

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1374701654369394695?s=20

बिग बॉस-14 के होस्ट सलमान खान को आज मुंबई, बांद्रा के एक हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया. एक्टर ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक  ट्राउज़र्स पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ था. भीड़ में चलते हुए एक्टर ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा, हालांकि उनके स्टाफ भीड़ को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की.

Salman Khan

बता दें कि अब सलमान खान का भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में जुड़ गया है, जो उनसे पहले Covid-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. सलमान खान से पहले संजय दत्त, सैफ अली खान, परेश रावल, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, नीना गुप्ता, शर्मीला टैगोर, गजराज राव, सतीश शाह, जॉनी  लीवर और राकेश  रोशन  भी Covid-19 vaccine ले चुके हैं.

Salman Khan

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान आखिरी बार दबंग-3 में नज़र आए थे. अभी वे अपनी आगामी फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म मई में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को पिछले साल ईद पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी  के कारण रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई. प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में दिशा पाटनी,  रणदीप हुड्डा, जैकी  श्रॉफ, मेघा आकाश और ज़रीना वहाब नज़र आएंगी.

और भी पढ़ें: Watch Promo Video: पॉप्युलर टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जल्द आने वाला है अब कार्टून के रूप में! (Popular TV Comedy Show ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Is Coming Soon As Cartoon)

Share this article