- 1 कप अखरोट (वॉलनट)
- साढ़े 3 कप दूध
- 2 टीस्पून देसी घी
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- शक्कर स्वादानुसार
- 1 केला (मैश किया हुआ)
- 2 टीस्पून भिगोए हुए अखरोट का पेस्ट
- आधा केला (टुकड़ों में कटा हुआ)
- थोड़े से अखरोट (कटे हुए)
- वॉलनट मिल्क बनाने के लिए अखरोट को पानी में 3-4 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें.
- नरम होने पर मिक्सी में भिगोए हुए अखरोट और दूध डालकर पीस लें
- गहरी तली वाले पैन में घी और वॉलनट पेस्ट डालकर 30 सेकंड तक भून लें. वॉलनट मिल्क, शक्कर पाउडर और इलायची पाउडर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- मैश किया हुआ केला डालकर 1 मिनट तक पकाएं.
- आंच बंद कर दें.
- कटे हुए केले और अखरोट से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied