दूसरे बेटे की डिलीवरी के एक महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर वापस काम पर लौट आई है. हाल ही में उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके में एक नए प्रोजेक्ट के शूट के सिलसिले में स्पॉट किया गया है. बेबी ब्लू ड्रेस और हाई हील्स में करीना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी और इस दौरान उनका वजन भी काफी कम लग रहा था. बता दें कि करीना कपूर ने पिछले महीने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था.
करीना कपूर खान की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके फैंस उनसे मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. यहां तक कि पैपराजी भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. चाहे उनका कोई फोटोशूट, फैमिली के साथ कोई नार्मल डे, फिर उनका आउटिंग वाला कैज़ुअल लुक या फिर सप्ताह का कोई भी दिन हो.
एक्ट्रेस करीना कपूर सेकंड डिलीवरी के ठीक एक महीने बाद काम पर वापस लौट आई है. उनके बैक टू शूट लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इन तस्वीरों में करीना का ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर सेकंड डिलीवरी के ठीक एक महीने बाद काम पर वापस लौट आई है. उनके बैक टू शूट लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इन तस्वीरों में करीना का ग्लैमरस अवतार फैंस को बेहद लुभा रहा है
दूसरी बार करीना को मॉमी लुक में इतना फिट देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. उनके चेहरे पर पोस्ट-प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है और वे नए प्रोजेक्ट के शूट के सिलसिले में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुईं.
इन फोटोज में करीना ने क्वाटर स्लीव्स और काफ-लेंथ बेबी ब्लू कलर वाली समर ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और न्यूड मेकअप लुक रखा है.
एक्सेसरीज के नाम पर सिंपल ब्लिंगी नेकपीस कैरी किया है. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए न्यूड कलर वाली हाई हील्स पहनी हैं. करीना का यह स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान ने पिछले महीने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने मंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपने सेकंड बेबी को जन्म दिया था.
सूत्रों के अनुसार सैफ और करीना ने फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 2012 में दोनों शादी कर ली. चार साल के बाद 2016 में करीना कपूर ने अपने तैमूर को जन्म दिया.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर, आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म "फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.