- 2 टेबलस्पून ठंडई मसाला
- 2 टीस्पून दरदरा पिसा हुआ अगर-अगर (चाइना ग्रास)
- 1-1 कप दूध और फेंटी हुई हैवी क्रीम
- 2 टेबलस्पून शक्कर
- आधे नींबू का रस
- 10-12 पिस्ता (कटे हुए)
- पैन में दूध, दरदरा पिसा हुआ अगर-अगर और आधा कप पानी डालकर धीमी आंच पर उबाल लें. 4-5 मिनट बाद शक्कर और ठंडई मसाला डालकर घुलने तक उबालें.
- गाढ़ा होने पर आंच से उतारकर छान लें. ठंडा होने के लिए रखें.
- इसमें हैवी क्रीम और नींबू का रस मिलाकर फेंट लें.
- छोटे ग्लास में मूस डालकर 6-8 घंटे तक फ्रिज में रखें.
- कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied