- 4 पान के पत्ते
- 4 कप दूध
- 4 टीस्पून शक्कर
- 6 टीस्पून ठंडई पाउडर
- 5-7 आइस क्यूब
- आधा-आधा कप काजू, पिस्ता, मगज (खरबूजे के बीज़) और बादाम
- 1 टेबलस्पून खसखस
- 1-1 टीस्पून सौंफ और साबूत कालीमिर्च
- 8-10 छोटी इलायची
- थोड़ा-सा केसर- सबको मिलाकर दरदरा पीस लें.
- आइस क्यूब को छोड़कर ब्लेंडर में सारी सामग्री को ब्लेंड करें.
- ग्लास में पान ठंडई डालें.
- आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
- पान ठंडई में स्वादानुसार ठंडई पाउडर और शक्कर कम या ज्यादा कर सकते हैं.
Link Copied