Close

टी टाइम स्नैक: गोल्डन पोहा-आलू बॉल्स (Tea Time Snack: Golden Poha-Aloo Balls)

घर आए मेहमानों के लिए इजी और इंस्टेंट टी-टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, गरम-गरम पोहा-आलू बॉल्स परफेक्ट रेसिपी. झटपट बनने वाला ये टेस्टी स्नैक्स खाने में बहुत टेस्टी होता है और बनाने में भी बहुत आसान है. [caption id="attachment_182472" align="alignnone" width="800"]Golden Poha-Aloo Balls Photo Caption: Trisikmu[/caption] सामग्री:
  • सवा कप मोटा पोहा (भिगोया हुआ)
  • आधा कप आलू (उबले और मैश किए हुए)
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • आधा-आधा टीस्पून जीरा
  • शक्कर और नींबू का रस
  • तलने के लिए तेल
विधिः
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज के बॉल्स बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी और टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक: चीज़ी राइस बॉल्स (Monsoon Snack: Cheesy Rice Balls)  

Share this article