टेलीविजन और बॉलीवुड दिवा मौनी रॉय भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी रॉय अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से बहुत जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
शादी की डेट हुई फाइनल!!
ताजा मिल रही खबरों की मानें तो मौनी रॉय की मां ने उनके बॉयफ्रेंड के परिवार से हाल ही में मुलाकात की है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि मौनी रॉय शादी की तारीख पक्की हो चुकी है और जल्दी ही उनके घर शहनाई बज सकती है.
बता दें कि मौनी रॉय पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि मौनी रॉय अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी करने की तैयारी कर रही हैं.
मौनी की मां ने की लड़केवालों से मुलाकात
इस बीच खबर आ रही है कि शादी के बारे में आगे की बातचीत करने के लिए मौनी और सूरज दोनों के परिवार हाल ही में मिले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ये मुलाकात मौनी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के घर पर हुई है, जहां मौनी रॉय की मां ने सूरज नांबियार के माता पिता से मुलाकात की है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मीटिंग में मौनी रॉय की मां और सूरज नांबियार के माता पिता के बीच काफी लंबी बातचीत चली और इस बीच दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर सारी बातें फाइनलाईज़ हो चुकी हैं.
शुरू हो चुकी हैं शादी की तैयारियां, जल्दी ही छपेंगे शादी के कार्ड
खबरों के अनुसार इस मीटिंग में मौनी के भाई भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में मौनी की शादी की तारीख और बाकी बातें तय हो चुकी हैं और शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. जल्द ही मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी के कार्ड छप जाएंगे.
मौनी की है बॉयफ्रेंड की फैमिली के साथ स्पेशल बॉन्डिंग
बता दें कि सूरज के साथ मौनी के अफेयर को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. लेकिन मौनी ने अपने रिलेशनशिप पर हमेशा ही चुप्पी साधे रखी. मौनी सूरज की फैमिली के साथ भी बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले ही मौनी ने सूरज और उनकी फैमिली के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सूरज के पैरंट्स को ‘मॉम’ और ‘डैड’ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी रॉय सूरज के पैरेंट्स के साथ काफी कंफर्टेबल रहती हैं
कौन हैं सूरज नांबियार
सूरज नांबियार दुबई बेस्ड बैंकर हैं और सूरज से मौनी की मुलाकात दुबई में ही हुई थी. दरअसल मौनी को लॉकडाउन के दौरान दुबई में काफी समय बिताना पड़ा था. इस दौरान अपनी बहन, जीजा और उनके बच्चों के साथ दुबई में थीं. कहा जा रहा है कि इसी दौरान उनकी नजदीकियां सूरज नांबियार के साथ बढ़ने लगीं. लेकिन मौनी रॉय ने लम्बे समय तक सूरज के साथ अपना रिश्ता छुपाए रखा, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के होने के लिए तैयार हैं और दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक नाम देने का फैसला कर लिया है और जल्दी ही आप मौनी को दुल्हन के जोड़े में देखेंगे.