शेफाली जरीवाला तो याद है ना आपको? जी हां, वही कांटा लगा गर्ल जिसके एक विडीओ अपीयरेंस ने उनको रातों रात स्टार बना दिया था. वो हर जवां दिल की धड़कन बन चुकी थीं और हर कोई उनकी एक एक अदा पर था फिदा. लेकिन उसके बाद वो ग़ायब हो गईं. काफ़ी अरसे बाद उनको डांस रियलिटी शो में देखा गया और उसके बाद अब वो बीच बीच में खबरों में आती हैं.
उन्होंने एक्टर पराग त्यागी के साथ शादी की है और वो काफ़ी खुश हैं और अब वो हो चुकी हैं पहले से भी कहीं ज़्यादा हॉट.
फ़िलहाल वो मालदीव में छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं लेकिन अपने फैंस के साथ वो कनेक्टेड रहती हैं सोशल मीडिया से. उन्होंने अपनी बीच वेकेशन की पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी है जो उनकी संगमरमरी काया पर काफ़ी जंच रही है.
शेफाली की टोंड बॉडी लग रही है एकदम परफेक्ट, इसलिए फैंस को काफ़ी पसंद आ रही हैं उनकी ये तस्वीरें. तो आप भी देखें और बताएं कि आपको कैसी लगीं ये तस्वीरें?
फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं
वहीं शेफाली अपनी छुट्टियों को काफ़ी एंजॉय कर रही हैं.
शेफाली अपने पति संग एंजॉय कर रही हैं पूल में, वहीं वो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव भी थीं...
शेफाली अक्सर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं aur उनकी हर तस्वीर को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)