Close

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला मालदीव में मना रही हैं हॉलिडे, ब्लैक बिकिनी में उनकी हॉट पिक्चर्स लगा रही हैं आग! आपको कैसी लगीं ये तस्वीरें? (Shefali Jariwala’s Latest Bikini Pictures Are Too Hot To Handle)

शेफाली जरीवाला तो याद है ना आपको? जी हां, वही कांटा लगा गर्ल जिसके एक विडीओ अपीयरेंस ने उनको रातों रात स्टार बना दिया था. वो हर जवां दिल की धड़कन बन चुकी थीं और हर कोई उनकी एक एक अदा पर था फिदा. लेकिन उसके बाद वो ग़ायब हो गईं. काफ़ी अरसे बाद उनको डांस रियलिटी शो में देखा गया और उसके बाद अब वो बीच बीच में खबरों में आती हैं.
उन्होंने एक्टर पराग त्यागी के साथ शादी की है और वो काफ़ी खुश हैं और अब वो हो चुकी हैं पहले से भी कहीं ज़्यादा हॉट.

Shefali Jariwala

फ़िलहाल वो मालदीव में छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं लेकिन अपने फैंस के साथ वो कनेक्टेड रहती हैं सोशल मीडिया से. उन्होंने अपनी बीच वेकेशन की पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी है जो उनकी संगमरमरी काया पर काफ़ी जंच रही है.

Shefali Jariwala

शेफाली की टोंड बॉडी लग रही है एकदम परफेक्ट, इसलिए फैंस को काफ़ी पसंद आ रही हैं उनकी ये तस्वीरें. तो आप भी देखें और बताएं कि आपको कैसी लगीं ये तस्वीरें?

Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala

फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं

Shefali Jariwala
Shefali Jariwala

वहीं शेफाली अपनी छुट्टियों को काफ़ी एंजॉय कर रही हैं.

शेफाली अपने पति संग एंजॉय कर रही हैं पूल में, वहीं वो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव भी थीं...

Shefali Jariwala

शेफाली अक्सर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं aur उनकी हर तस्वीर को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है

Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सोनू सूद 1 लाख लोगों को देंगे नौकरी, लॉन्च किया ‘गुडवर्कर’ रोजगार ऐप (Sonu Sood announces 1 lakh jobs through his GoodWorker app)

Share this article