एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो लग रही हैं बड़ी क्यूट. इन तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी बयां की. राखी ने तस्वीरें शेयर करके लिखा कि बचपन से लेकर अब तक का सफ़र, मैं बेहद खुश हूं. मैंने ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं तो कृपया मेरे बचपन की तस्वीरों पर ज़रूर कमेंट करें.
फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और राखी पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं. राखी ने अपने संघर्ष के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बेहद गरीब परिवार से थीं, जहां महिलाओं पर काफ़ी पाबंदी भी हुआ करती थी. वो चाल में रहा करती थीं और परिवार की हालत इतनी ख़राब थी कि वो देहाड़ी पर काम करने को मजबूर थीं. उन्हें रोज़ के 50 रुपए मिला करते थे. यहां तक कि बिग बॉस में भी उन्होंने बताया था कि टीना अंबानी की शादी में भी उन्होंने खाना परोसने का काम किया था जिसके बदले उन्होंने 50 रुपए कमाए थे.
राखी ने ये भी बताया था कि उनको भर पेट खाना तक नसीब नहीं होता था और वो पड़ोसियों का जूठा खाना खाने को मजबूर थीं. उनके द्वारा बचा हुआ खाना जब फेंक दिया जाता था तब वो उसे उठाके खाती थीं.
कम लोग ही जानते हैं कि राखी का असली नाम नीरू भेदा है, राखी सावंत नाम उन्होंने इंडस्ट्री के लिए रखा था. आज राखी एक बड़ा नाम है और उन्होंने अपना मुक़ाम खुद बनाया. वो बेहद अच्छी डान्सर हैं और उनके काम को लोग सराहते हैं.
राखी बिग बॉस 14 में वापस नज़र आई थीं क्योंकि उन्हें पैसों की ज़रूरत है, उन्होंने काम करना बंद कर दिया था पर अब वो वापस काम करना चाहती हैं और उनकी मां कैन्सर से जूझ रही हैं, उनके इलाज के लिए भी उन्हें पैसों की ज़रूरत है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)