Close

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को एक-दूसरे के साथ पूरे हुए 20 साल, ताहिरा ने अपने प्यार को याद करते हुए शेयर किया ये स्पेशल वीडियो (Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap Celebrates 20 Years Of Togetherness, Tahira Shares A Special Video)

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को एक-दूसरे के साथ 20 साल पूरे हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर ताहिरा ने अपने प्यार को याद करते हुए ये स्पेशल वीडियो शेयर किया है…

Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने हमेशा अलग तरह के रोल किए हैं और बहुत कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान खुराना ने शुभ मंगल सावधान, गुलाबो सिताबो, आर्टिकल 15, अंधाधुन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया है कि वो हर तरह की एक्टिंग कर सकते हैं.

Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap

आज आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव लाइफ को 20 साल पूरे हो गए हैं और इस ख़ास मौके पर ताहिरा ने एक ख़ास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में ताहिरा ने थ्रोबैक फोटोज का इस्तेमाल किया गया है और फोटोज़ के माध्यम से अपनी लव लाइफ जर्नी को शेयर किया है.

Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap

इस वीडियो में ताहिरा ने आयुष्मान खुराना और होने दोनों बच्चों की बहुत प्यारी तस्वीरें शेयर की है, साथ ही बताया है कि 20 सालों के इस सफर में ज़िंदगी ने उन्हें क्या-क्या सिखाया है. अपने इस वीडियो के साथ ताहिरा ने बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. ताहिरा ने लिखा हैं 'नफरत करने वालों को ये अजीब लग सकता है. पहले मैं भी ऐसी ही सोच रखती थी. लेकिन अब इस तरफ होना अमेजिंग है. बिना किसी उम्मीद के मैं तुम्हारे प्यार में हूं.’ अपने इस कैप्शन के साथ ताहिरा ने आयुष्मान खुराना को टैग किया है और एनीवर्सरी की बधाई दी है.

बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा पहली बार टीनएज़ में ट्यूशन क्लासेज़ में मिले थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि इस बात को स्वीकार करने में उन्हें समय लगा था, लेकिन फिर दोनों ने ज़िंदगीभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. आज इसके प्यार को 20 साल पूरे हो गए हैं. ये क्यूट कपल हर सुख-दुःख में साथ खड़ा रहा और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. समय के साथ साथ इन दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है.

Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap

आपको ये भी बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कैंसर को हराकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं मन से और तन से भी बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा कश्यप एक राइटर हैं. इनके विराजवीर और वरुष्का नामक दो बच्चे भी हैं.

Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को हमारी तरफ से इनके 20 साल के प्यार के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

Share this article