Close

उतरन की ‘इच्छा’ टीना दत्ता पूछ रही हैं, क्या कोई स्विमिंग पूल को कर रहा है मिस? गर्मी से बचने के लिए वो पानी में आग लगाकर ऐसे एंजॉय कर रही हैं वीकेंड! (Uttaran Actress Tina Dutta Looks Stunning While Chilling Out In Pool)

टीना दत्ता भले ही बेहद भोली और मासूम लगती हैं लेकिन बात कब हॉटनेस की आती है तो वो पानी में भी आग लगा देती हैं. टीना आजकल काफ़ी बोल्ड फोटोशूट्स कराती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैंमरस पिक्चर्स शेयर करके सबका दिल धड़का देती हैं.

हाल ही में उन्होंने बिकिनी में हॉट फोटोशूट कराया जिसमें वो लग रही हैं बेहद हसीन! टीना स्विमिंग पूल में चिल करती दिखीं और साथ ही उन्होंने कैप्शन में भी लिखा कि क्या कोई पूल को मिस कर रहा है? दिन ब दिन गर्मी बढ़ती जा रही है तो मुझे डिप लेने में कोई समस्या नहीं लेकिन लग रहा है कि सब कुछ पहले जैसा होने में अभी भी वक़्त है इसलिए अभी के लिए वीकेंड एंजॉय करें और गर्मी से बचें!

Tina Dutta

आप भी देखें खुद टीना गर्मी से निपटने के लिए किस तरह पूल में चिल करके अपने वीकेंड को एंजॉय कर रही हैं!

Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta

टीना इससे पहले भी कई बोल्ड फोटोशूट करा चुकी हैं-

Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन है बेहद ग्लैमरस, देखें उनकी खूबसूरत फोटोज (Nutan’s Granddaughter and Mohnish Bahl’s Daughter, Pranutan is very glamourous, See Her Cute pics)

Share this article