टीना दत्ता भले ही बेहद भोली और मासूम लगती हैं लेकिन बात कब हॉटनेस की आती है तो वो पानी में भी आग लगा देती हैं. टीना आजकल काफ़ी बोल्ड फोटोशूट्स कराती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैंमरस पिक्चर्स शेयर करके सबका दिल धड़का देती हैं.
हाल ही में उन्होंने बिकिनी में हॉट फोटोशूट कराया जिसमें वो लग रही हैं बेहद हसीन! टीना स्विमिंग पूल में चिल करती दिखीं और साथ ही उन्होंने कैप्शन में भी लिखा कि क्या कोई पूल को मिस कर रहा है? दिन ब दिन गर्मी बढ़ती जा रही है तो मुझे डिप लेने में कोई समस्या नहीं लेकिन लग रहा है कि सब कुछ पहले जैसा होने में अभी भी वक़्त है इसलिए अभी के लिए वीकेंड एंजॉय करें और गर्मी से बचें!
आप भी देखें खुद टीना गर्मी से निपटने के लिए किस तरह पूल में चिल करके अपने वीकेंड को एंजॉय कर रही हैं!
टीना इससे पहले भी कई बोल्ड फोटोशूट करा चुकी हैं-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)