रूबीना दिलैक की जीत के साथ ही बिग बॉस 14 हाल ही में ख़त्म हुआ है और अब तैयारी हो रही है बिग बॉस के अगले सीज़न की, बताया गया था कि इस सीज़न में भी कॉमनर हिस्सा ले पायेंगे जिसके लिए ऑडिशंस भी शुरू हो चुके हैं, वहीं अब मेकर्स सेलेब्स को भी अप्रोच करने लगे हैं ताकि वो बिग बॉस 15 को भी दिलचस्प बनाने के लिए बड़े स्टार्स को इसके साथ जोड़ पायें.
टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मकेर्स ने एक बार फिर अंकिता लोखंडे को अप्रोच किया है, बता दें कि मेकर्स ने बिग बॉस 14 के लिए भी अंकिता को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था, इसलिए अभी फिर से अगले सीज़न का हिस्सा बनाने लिए मेकर्स गए थे, अंकिता के अलावा तेजस्वी प्रकाश को भी अप्रोच किया गया है.
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे फिर से काफ़ी चर्चा में आ गई हैं और जहां उन्होंने सुशांत की न्याय की लड़ाई में उनके परिवार का साथ दिया वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी वो लगातार ट्रोल होती रहीं और अब भी होती हैं. तो ज़ाहिर है ऐसे में बिग बॉस 15 में कोंट्रोवरसी का तड़का लगाने और उसको दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स पूरा ज़ोर लगाना चाहते हैं और इसी वजह से वो अंकिता को शो में जोड़ना चाहते हैं.
अंकिता और तेजस्वी के अलावा मेकर्स ने इन सेलेब्स को भी अप्रोच किया- अभिजीत सावंत, जेनिफ़र विंगेट, अदा खान, निकेतन धीर! हालाँकि अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है इन खबरों पर लेकिन चर्चा ज़रूर बनी हुई है!
अब ये तो आगे चलकर ही पता चलेगा कि इन सेलेब्स की हां होती है या ना और फ़ाइनली कौन कौन फ़ाइनल होता है और तैयार होता है सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस कांट्रवर्शल शो में आने के लिए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)