Close

आख़िर क्यों सुहाना खान की लेटेस्ट मिरर सेल्फी बटोर रही है इतनी सुर्खियां, सभी लोग कर रहे हैं एक ख़ास बात की चर्चा! (Suhana Khan’s Latest Mirror Selfie Goes Viral)

सुहाना खान इन दिनों अपने पिता शाहरुख़ खान से भी ज़्यादा चर्चा में रहती हैं. इसकी एक वजह तो ये है कि वो हो चुकी हैं बेहद ग्लैमरस और वो हमेशा सोशल मीडिया के ज़रिए हमेशा रहती हैं फैंस से कनेक्टेड. उनकी इंस्टाग्राम पर फ़ैन फ़ॉलोइंग भी अच्छी ख़ासी है. सुहाना अपनी लेटेस्ट पिक्स भी शेयर करती रहती हैं और हाल ही में सुहाना ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है जो ख़ास तौर से सुर्खियाँ बटोर रही है, यही वजह है कि ये तस्वीर हो चुकी है वायरल!

इस तस्वीर की ख़ासियत ये है कि इसमें सुहाना का बदला हुआ लुक नज़र आ रहा है जिसमें उनके मेकअप स्किल्स का बहुत बड़ा हाथ है. जी हां, इस तस्वीर में सुहाना का मेकअप स्किल साफ़ दिखाई दे रहा है और लोग उनके राइट मेकअप की तारीफ़ भी कर रहे हैं.

सुहाना ने न्यूड मेकअप किया है. उनका लिप कलर न्यूड है, उनकी स्किन ग्लो कर रही है, उन्होंने सीधी मांग निकालकर बालों को पीछे बांधा है, ईयर रिंग्स भी छोटी गोल्डन बाली है, कुल मिलाकर वाइट टॉप में उनका पूरा लुक ग्लैमरस होने के बावजूद काफ़ी सटल और क्लासी लग रहा है.

Suhana Khan

सुहाना की इन दिनों लगभग हर तस्वीर ही वायरल हो रही है, सुहाना हाल ही में परिवार के साथ कुछ समय बिताकर न्यूयॉर्क गई हैं अपनी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए. शाहरुख़ खान ने भी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि सुहाना एक्टिंग में करियर बनाएगी, लेकिन उससे पहले उसे 3-4 साल एक्टिंग सीखनी पड़ेगी! भले ही लोग ये महसूस करते हों कि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए और उनको इंडस्ट्री में आना चाहिए लेकिन अभी ये सही वक़्त नहीं है. उसके लिए उनको पहले तैयारी करनी होगी.

Suhana Khan

बात सुहाना के दिन ब दिन ग्लैमरस होने की करें तो ये तस्वीरें गवाह हैं कि वो वाक़ई काफ़ी क्लासी हो गई हैं.

Suhana Khan
Suhana Khan
Suhana Khan
Suhana Khan
Suhana Khan
Suhana Khan
Suhana Khan
Suhana Khan

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: डोमेस्टिक वॉयलेंस पर फिर छलका श्वेता तिवारी का दर्द, बेटी पलक को दी नसीहत,मत सहना घरेलू हिंसा (Shweta Tiwari opens up about domestic violence, asks daughter Palak to fight back battles)

Share this article