Close

रणबीर कपूर के बाद अब फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉज़िटिव, रुकी गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग (After Ranbir Kapoor Film Maker Sanjay Leela Bhansali Tests Corona Positive, Gangubai Kathiawadi Shooting Stopped)

अभिनेता रणबीर कपूर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार,  संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन उनकी तरफ अभी इस बारे में कोई उनकी तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया  है.

सूत्रों के मुताबिक, संजय लीला  भंसाली Covid-19 पॉज़िटिव है और कोरोना संक्रमित से ग्रस्त होने के चलते संजय लीला भंसाली  ने अपने को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी है. नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टार्रर अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में चल रही थी.

Sanjay Leela Bhansali

एक्टर रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने के बाद आलिया भट्ट ने भी खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. यहां  तक कि टीम का जो भी मेंबर संजय के संपर्क में आया है, सभी ने अपना Covid-19 टेस्ट कराया है.

सूत्रों से फिल्म मेकर संजय की मां के तबियत के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी मां पूरी तरह से ठीक हैं. सूत्रों के अनुसार, खुद की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद संजय ने सबसे पहले अपनी मां  का कोविड़-19 टेस्ट कराया.उनकी रिपोर्ट निगेट‍िव आई हैं और वे ठीक हैं. लेकिन फिर भी सावधानी बरतते हुए संजय की मां ने भी अपने को क्वारंटीन कर लिया है.

Sanjay Leela Bhansali

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुंबई की फिल्मसिटी में कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म में एक्टर  अजय देवगन भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनका रोल छोटा है, लेकिन अहम किरदार है. बता दें कि जब से फिल्म के डायरेक्टर  संजय लीला भंसाली ने खुद को क्वारंटीन किया है, तब से COVID-19 के संक्रमण से बचाव के चलते टीम  के हर  कास्ट और क्रू मेंबर  ने अपने को क्वारंटीन कर लिया है.

जानकारी के लिए  बता दें कि अभी तक फिल्म मेकर के प्रवक्ता की  तरफ़ से उनके स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. और  फिल्म की शूटिंग के विषय में भी अभी कोई स्पष्ट  जानकारी नहीं है.

Gangubai Kathiawadi

कुछ दिन पहले की आलिया भट्ट स्टार्रर  फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का  टीजर रिलीज किया गया था, साथ ही इस फिल्म की नै रिलीज डेट की घोषणा की गई थी. पहले यह फिल्म  11 सितंबर, 2020 को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह फिल्म अब 30 जुलाई, 2021 को देशभर में रिलीज की जाएगी.

और भी पढ़ें : आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज़ से पहले फंसी इन दो विवादों में, बढ़ी संजय लीला भंसाली की मुसीबतें (Alia Bhatt Upcoming Film Gangubai Kathiyawadi Stuck In Controversies Before Release, MLA Amin Patel Demand To Change Sanjay Leela Bhansali Movie Name)

Share this article