रश्मि देसाई की फ़ैन फ़ॉलोइंग तो काफ़ी है और उनके फैंस उनकी हर अदा पर जान देते हैं. इन दिनों रश्मि काफ़ी हॉट भी होती जा रही हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव भी रहती हैं. रश्मि ने एक कवर के फोटो शूट की तस्वीरें भी महिला दिवस के मौक़े पर शेयर की हैं और लिखा है ख़ास कैप्शन. इसी कैप्शन के ज़रिए उन्होंने महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएँ भी दी हैं.
रश्मि ने लिखा है कि दुनिया में दो शक्तियों का तो हमें पता है- एक है तलवार और दूसरी है कलम लेकिन एक तीसरी शक्ति भी है और वो है जो इन दोनों से भी मज़बूत और शक्तिशाली है, वो है नारी! सभी प्यारी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं!
आपकी शालीनता और मज़बूती हीरे की तरह चमकती रहे बिल्कुल आप ही की तरह!
रश्मि की इस पोस्ट को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है और उनके लुक को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. रश्मि पिंक स्कर्ट और सेक्सी कोट में काफ़ी बोल्ड भी लग रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)