Link Copied
Behind The Scene: ऐसे मिली साक्षी तंवर को ‘दंगल’ (Dangal: On Set With Sakshi Tanwar)
दंगल फिल्म का हिस्सा बनकर साक्षी तंवर बेहद ही ख़ुश हैं. जब उन्हें पहली बार इस फिल्म का ऑफर आया तो उन्हें यक़ीन ही नहीं हुआ था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आमिर खान ने इस रोल के लिए साक्षी का नाम सजेस्ट किया था. आमिर की मम्मी सीरियल्स देखती हैं और साक्षी की ऐक्टिंग उन्हें बेहद पसंद थी. उन्होंने आमिर से कहा था कि वो साक्षी को इस फिल्म में चांस दें. साक्षी फिल्म दंगल में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. क्या कह रही हैं साक्षी अपने किरदार दया कौर के बारे में, आइए देखते हैं इस वीडियो में.
https://www.youtube.com/watch?v=3CQ8YfyP1kA